Bigg Boss 16 फेम Gautam Vig के हाथ लगा ये बड़ा शो, रोमांस कर छोटे परदे पर बिखेरेंगे जलवा

Gautam Vig New Show: टीवी एक्टर गौतम विज को लेकर एक खबर आ रही है की उनके साथ एक नया शो हाथ लगा है, जो जल्द टीवी पर दस्तक देगा। साथ ही इस सीरियल में वह किसके साथ नजर आने वाले हैं जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

Gautam Vig New Show

Gautam Vig New Show

Gautam Vig New Show: टीवी एक्टर गौतम विज अक्सर अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय रहते हैं। ऐसे में फैंस उनको फिर के बार छोटे परदे पर एक्टिंग करता देख देखना चाहते हैं। अब हाल ही में खबर आई है की एक्टर के हाथ के नया शो हाथ लगा है, जिसको लेकर मेकर्स संग उनकी बात चल रही है। सिर्फ यही नहीं उनके साथ कौन सी एक्ट्रेस संग जोड़ी बनेंगी इसकी भी तलाश अभी जारी है। सीरियल की कहानी और कास्ट क्या होने वाली है जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

फिल्मी बीट की रिपोर्ट के अनुसार गौतम विज (Gaurav Vig) स्टारभारत का नया शो हाथ लगा है। ऐसे में कहा जा रहा है की कहानी एक सुपरनैच्रल शो होने वाला है, जिसमें टीवी एक्ट्रेस भूमिका गुरुन्ग को अप्रोच किया है। एक्ट्रेस आखरी बार निमकी मुखिया में नजर आई थी, जिसके लिए उन्हे खूब सराहना मिली थी। इतना ही नहीं आईपीएल खत्म हो जाने के बाद शो को लॉन्च कर दर्शकों रोमांस और ड्रामे से मेकर्स मनोरंजन करने के लिए तैयार है,

बात दें की आखरी बार गौतम विज कलर्स टीवी के शो जुनूनीयत में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ अंकित गुप्ता भी नजर आए थे। यह शो अभी साल 2023 के आखिरी महीने में टीवी से अलविदा कह गया था। जिसके बाद फैंस को एक्टर के नए शो के लिए बेसब्री से इंतजार था, हालांकि देखना दिलचस्प होगा की क्या गौतम फिर एक बार दर्शकों का दिल जीत पाएंगे या नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited