Bigg Boss 16: फिनाले में शालीन भनोट ने टीना दत्ता पर कसा तंज, बोले- ये दो नाम साथ लेना छोड़ दो

Bigg Boss 16: बिग बॉस का फिनाले काफी धमाकेदार होने वाला है। टॉप 5 कंटेस्टेंट्स फिनाले पर डांस परफॉर्मेंस देने वाले हैं। मेकर्स ने हाल ही में शालीन भनोट का वीडियो शेयर किया है। शालीन भनोट ने टीना दत्ता को लेकर कसा तंज।

shalin and tina (credit pic: instagram)

Bigg Boss 16: पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 अपने आखिरी पड़ाव में है। 12 फरवरी को शो का ग्रैंड फिनाले होगा। शो का फिनाले सलमान खान होस्ट करेंगें। घर में मौजूद टॉप 5 कंटेस्टेंट्स फिनाले वीक में धमाकदार परफॉर्मेंस देंगे। पहली बार शो का फिनाले 5 घंटे तक लगातार चलेगा। बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले काफी धमाकेदार होने वाला है। फिनाले के दिन कंटेस्टेंट्स के अलावा कई बड़े सितारे शामिल होने वाले हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह कॉमेडी का तड़का लगाएंगे। मेकर्स ने शालीन भनोट का डांस वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में शालीन भनोट बिजली- बिजली गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर की पर्सनैलिटी और सफर को दिखाया गया है। एक्टर कहते हैं कि शालीन और टीना ये दोनों नाम एक साथ नजर नहीं आने चाहिए। येलो सूट में शालीन काफी हैंडसम लगते हैं।

शालीन ने दिया धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस

End Of Feed