Bigg Boss 16: कैप्टन को मिलेगा टिकट टू फिनाले, निम्रत को स्पेशल पावर मिलने पर घरवालों के उड़े होश

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में अपकमिंग वीक काफी धमाकेदार होने वाला है। बिस बॉस ने कैप्टेंसी के साथ घरवालों को टिकट टू फिनाले जीतने का मौका दिया है। कलर्स टीवी की तरफ से प्रोमो जारी किया है। बिग बॉस ने निम्रत को बनाया घर का नया कैप्टन।

Bigg Boss 16: बिग बॉस (Bigg Boss 16) के घर में अपकमिंग हफ्ता काफी धमाकेदार होने वाला है। घर में जहां घरवालों पर लटकेगी नॉमिनेशन की तलवार। इसी के साथ घरवालों को मिलेगा टिकट टू फिनाले जीतने का मौका। कलर्स टीवी की तरफ से प्रोमो जारी किया गया है। वीडियो में बिग बॉस सभी घरवालों से कहते हैं कि जिन लोगों को जाना था वो चले गए। अब जो बचे हुए वो है आप टॉप 9 डिजवरिंग कंटेस्टेंट्स हैं। इसी के साथ इस हफ्त कैप्टेंसी के साथ मिलेगी टिकट टू फिनाले (Ticket To Finale)। जो भी इस हफ्ते के आखिरी तक में कैप्टन बना रहेगा उसे ये टिकट टू फिनाले मिलेगा। बस आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि आपकी कैप्टेंसी बनी रहीं।

शो की शुरुआत में निम्रत कौर आहूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) को घर का पहला कैप्टन बनाया गया था। आज भी इस क्लाइमेक्स की शुरुआत में मैं निम्रत को फिर कैप्टन बना रहा हूं और आप सभी घरवालों को याद रखना होगा कि कैसे आप निम्रत की कैप्टेंसी को छिनना है। निम्रत को मिला बड़ा फायदा।

End Of Feed