Bigg Boss 16 Finale: Salman Khan के शो के विनर की ट्रॉफी की FIRST PIC हुई लीक, डालें एक नजर

BB 16 Winner Trophy PIC LEAKD: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 16 का आज फिनाले है। कुछ ही देर में बिग बॉस 16 का विनर दुनिया के सामने होगा, जिसके हाथ में एक चमचमाती ट्रॉफी होगी। इस ट्रॉफी की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है, जिसे देख आपकी आंखें भी खुली की खुली रह जाएंगी।

Bigg Boss 16 Finale: Salman Khan के शो के विनर की ट्रॉफी की FIRST PIC हुई लीक, डालें एक नजर

BB 16 Winner Trophy PIC LEAKD: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 16 के फिनाले का इंतजार दर्शक काफी लम्बे वक्त से कर रहे थे। बिग बॉस 16 ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया है, जिस कारण हर कोई इसके विनर का नाम जानना चाहता है। कुछ ही घंटों के बाद बिग बॉस 16 का फिनाले शुरू हो जाएगा, जिसमें बचे हुए पांचों प्रतियोगी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे और फिर सलमान खान अंत में विनर का नाम बताएंगे। बचे हुए प्रतियोगियों के साथ-साथ बिग बॉस 16 फिनाले में शो से बाहर हो चुके कुछ प्रतियोगी भी दिखाई देंगे। ये सभी लोग मिलकर दर्शकों के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेरेंगे।

बिग बॉस 16 विनर टॉफी की पहली तस्वीर आई सामने

End Of Feed