कौन हैं बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट निम्रित कौर अहलूवालिया, इस मानसिक समस्या के कारण छोड़ा था छोटी सरदारनी

Bigg Boss Season 16 contestant Nimrit Kaur Ahluwalia: बिग बॉस सीजन 16 एक अक्टूबर 2022 से टेलिकास्ट हो रहा है। इस सीजन के संभावित कंटेस्टेंट्स पर काफी वक्त से कयास लग रहे थे। अब मेकर्स ने शो के पहले कंटेस्टेंट का खुलासा कर दिया है। टीवी सीरियल छोटी सरदारनी की एक्ट्रेस निम्रित कौर अहलूवालिया शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बन गई हैं। जानिए निम्रित के बारे में दिलचस्प बातें।

Bigg Boss 16 contestant Nimrit Kaur Ahluwalia

मुख्य बातें
  • बिग बॉस सीजन 16 एक अक्टूबर से टेलिकास्ट होगा।
  • छोटी सरदारनी एक्ट्रेस निम्रित कौर अहलूवालिया शो की पहली कंटेस्टेंट
  • मेकर्स ने निम्रित कौर अहलूवालिया से जुड़ा एक प्रोमो शेयर किया है।

Bigg Boss Season 16 contestant Nimrit Kaur Ahluwalia: बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss Season 16) का काउंटडाउन शुरू हो गया है। सीजन 16 एक अक्टूबर से टेलिकास्ट हो रहा है। टीवी सीरियल छोटी सरदारनी की एक्ट्रेस निम्रित कौर अहलूवालिया इस सीजन की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। कलर्स चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर निम्रित कौर के प्रोमो का वीडियो शेयर किया है। हालांकि, इसमें निम्रित का चेहरा नजर नहीं आ रहा है लेकिन, फैंस ने तुरंत निम्रित को पहचान लिया है।

संबंधित खबरें

निम्रित कौर अहलूवालिया का जन्म 11 दिसंबर 1994 में हुआ था। साल 2018 में फेमिना मिस इंडिया की टॉप 12 में थी। इसी साल उन्होंने फेमिना मिस मानीपुर का खिताब जीता था। निम्रित ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियोज से की थी। निम्रित एक्ट्रेस के अलावा वकील, थिएटर आर्टिस्ट भी हैं। कलर्स टीवी के शो छोटी सरदारनी में उन्होंने मेहर कौर ढिल्लन गिल और सहर कौर गिल बब्बर का किरदार निभाया था। छोटी सरदारनी के अलावा वह बी प्राक और जानी के म्यूजिक वीडियो मस्तानी में नजर आ चुकी हैं।

संबंधित खबरें

बर्नआउट से जूझ चुकी हैं निम्रित कौर अहलूवालिया

संबंधित खबरें
End Of Feed