Bigg Boss 16 Bulletin : इस हफ्ते बिग बॉस-16 रियलिटी शो में क्या हुआ? कैप्टन से नॉमिनेशन तक जानें सबकुछ

bigg boss 16 highlights Til date: बिग बॉस-16 के पहले कुछ दिनों में कई सारे झगड़े, तर्क-वितर्क, टास्क और मजेदार एक्टिविटीज देखने को मिली। आइए जानें सलमान खान के शो बिग बॉस-16 में पहले हफ्ते और वीकेंड का वार तक की कुछ खास बातें।

Bigg Boss 16

Bigg Boss 16

मुख्य बातें
  • रियलिटी शो बिग बॉस में पहले हफ्ते काफी कुछ हुआ।
  • जानें बिग बॉस-16 की पहली कैप्टन कौन?
  • बिग बॉस में बड़े ट्विस्ट के साथ हुआ नॉमिनेशन का ऐलान।

bigg boss 16 weekly highlights: बिग बॉस 16 को टेलिकास्ट हुए एक हफ्ता पूरा हो गया है। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में पहले हफ्ते काफी कुछ हुआ। क्योंकि शो में आए सभी 16 कंटेस्टेंट्स ने वास्तव में घर के ड्रामा को बढ़ाने में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। शो के पहले कुछ दिनों में कई सारे झगड़े, तर्क-वितर्क, टास्क और मजेदार एक्टिविटीज देखने को मिली। आइए जानें सलमान खान के शो बिग बॉस-16 में पहले हफ्ते और वीकेंड का वार तक की कुछ खास बातें।

Shaleen Bhanot Facts: तलाकशुदा हैं शालीन भनोट

बिग बॉस-16 की पहली कैप्टन कौन?

बिग बॉस ने पहले ही दिन निमृत को कन्फेशन रूम में बुलाया और उनको इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट बनाया। निमृत को कहा गया कि बिग बॉस कप्तान पर कड़ी नजर रखेंगे और एक भी गलती पर उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा। हालांकि निमृत कौर आहलूवालिया में काफी ध्यान दिया लेकिन हर कोई नियमों का पालन नहीं कर रहा था। इसी वजह से बीच में ही निमृत से कप्तानी छींन ली गई। निमृत को बिग बॉस के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। हालांकि वीक के अंत में कैप्टनसी टास्क भी हुआ, जिसमें निम्रत ने अपनी कैप्टनसी रिडीम की।

बिग बॉस-16 का पहला नॉमिनेशन

बिग बॉस ने दूसरे दिन बड़े ट्विस्ट के साथ नॉमिनेशन टास्क का ऐलान किया। इस साल, बिग बॉस ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह कंटेस्टेंट्स को रियल और सच बोलते हुए सुनना चाहते हैं। एमसी स्टेन, साजिद खान, गौरी लागोरी और गौतम इस हफ्ते नॉमिनेट हुए हैं। हालांकि नॉमिनेशन टाक्स के दौरान टीना दत्ता, सौंदर्या और मान्या सिंह ने कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने के बाद माफी मांगी थी। इसीलिए बिग बॉस ने उन्हें घर की सफाई से लेकर खाना बनाने तक के सारे काम अकेले करने की सजा दी थी।

किली पॉल की हुई बिग बॉस-16 में एंट्री

4 दिन बिग बॉस ने अब्दु और एमसी स्टेन के बीच एक टैंलेड-आधारित प्रतियोगिता की घोषणा की गई। दोनों के पास शिव और सुंबुल उनसे संबंधित मैनेजर थे और उनका काम अन्य कंटेस्टेंट को अपने कलाकार के साथ सहयोग करने के लिए राजी करना था। विजेता टीम को बाकी अन्य कंटेस्टेंट्स के बेडरूम बदलने की पावर मिली। टाक्स की शुरुआत स्पेशल गेस्ट किली पॉल की एंट्री के साथ हुआ थी। तंजानिया से किली पॉल खास शो में शामिल होने के लिए आए।

इस बीच, सलमान खान ने पहली बार बिग बॉस के घर के अंदर 'शुक्रवार का वार' होस्ट किया। इस दौरान ना सिर्फ सलमान ने कुछ लोगों की क्लास लगाई बल्कि चुनिंदा लोगों के साथ बैठकर डिनर भी किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited