Bigg Boss 16: गौहर खान ने कंटेस्टेंट्स के 'लालची' बर्ताव के लिए लगाई क्लास, अंकित-सुंबुल को किया सपोर्ट

Gauahar Khan on Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी से ज्यादातर राशन अपनी टोकरियों में भर लिया था। इस दौरान अंकित गुप्ता और सुंबुल तौकीर खान को कुछ नहीं मिला था। घरवालों के इस लालची बर्ताव को देखते हुए गौहर खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को लताड़ लगाई है।

Gauhaur Khan

Gauahar Khan on Bigg Boss 16: 'बिग बॉस 16' के इस सीजन में बाकी चीजों को लेकर कम और राशन को लेकर झगड़े होते नजर आए हैं। बीते एपिसोड में भी शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी को सबसे ज्यादा राशन मिला था। हालांकि बचे हुए सदस्य इन दिनों कंटेस्टेंट्स की बराबरी नहीं कर पाए। राशन के लिए हुई रैंकिंग में अंकित गुप्ता और सुंबुल तौकीर खान सबसे लास्ट में थे। सुंबुल ने फिर भी अपनी टोकरी में कुछ न कुछ भर लिया था लेकिन अंकित को खली टोकरियों के अलावा कुछ नहीं मिला। इतना ही नहीं निमृत कौर अहलूवालिया को भी 'गोल्डन बॉयज' बंटी गुर्जर और सनी वाघचौरे को खिलाने के लिए बाकी घरवालों से राशन लेना पड़ा। इस लालची बर्ताव को देखते हुए गौहर खान (Gauahar Khan) ने अब सभी कंटेस्टेंट्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।

गौहर खान बिग बॉस के हर सीजन को बड़ी बारीकी से देखती हैं और अक्सर कंटेस्टेंट्स को लेकर कमेंट्स करती रहती हैं। बीते एपिसोड को देखने एके बाद गौहर खान ने ट्वीट किया, 'जब राशन की बात आती है तो मैंने इससे अधिक लालची और दूसरों का ध्यान ना रखने वाले कंटेस्टेंट्स कभी नहीं देखे! अकेले इंसान को पूरी टोकरी चाहिए ???????? बेचारी सुंबुल और अंकित को कुछ नहीं मिला।'

End Of Feed