Bigg Boss 16: अर्चना गौतम को बार-बार उकसाने पर भड़कीं गौहर खान, शिव ठाकरे की लगाई क्लास

Gauahar on Archana Gautam eviction: बिग बॉस 16 के मेकर्स ने अर्चन गौतम को शिव ठाकरे के साथ फिजिकल होने पर घर बाहर कर दिया है। अर्चना गौतम के एलिमिनेशन से फैन्स काफी निराश हैं। ऐसे में अब अर्चना गौतम के सपोर्ट में बिग बॉस 7 की विनर रहीं गौहर खान ने एक साथ कई ट्वीट किए हैं।

Gauhar Khan

Gauhar Khan

Gauahar on Archana Gautam Elimination: सलमान खान के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर झगड़े हो रहे हैं। बीते एपिसोड में अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के बीच टिश्यू पेपर को लेकर मुद्दा गर्म होता दिखा। हद तो तब हो गई जब शिव ठाकरे से बहस करते हुए अर्चना गौतम फिजिकल हो गईं। इस दौरान अर्चना ने शिव का अपने हाथों से पकड़ लिया था। अर्चना की इस हरकत के बाद बिग बॉस ने उन्हें घर से बाहर निकालने का फैसला किया है। एक तरफ फैन्स लगातार अर्चना गौतम (Archana Gautam) की वापसी की मांग कर रहे हैं। वहीं अब बिग बॉस 7 की विनर रह चुकीं गौहर खान ने भी अर्चना गौतम के सपोर्ट में एक साथ कई ट्वीट किए हैं।

गौहर खान ने ट्विटर पर बैक टू बैक ढेर सारे ट्वीट किए हैं। गौहर खान ने ट्वीट करते हुए बताया, 'दीदी दीदी बोलने का बस? क्या यह किसी को भी उकसाने का प्लान नहीं था?' दूसरे ट्वीट अदाकारा लिखती हैं, 'किसी की गर्दन पकड़ना सही बात नहीं है! यह एकदम गलत है! दंडनीय है! लेकिन क्या मैं पूछ सकती हूं कि जाति, संप्रदाय और वर्ग के बारे में बोलना गलत है, तो किसी राष्ट्रीय पार्टी के सम्मानित नेता के नाम को बार-बार उछालना गलत नहीं है? दीदी दीदी कौन है?'

गौहर खान ने तीसरा ट्वीट करते हुए लिखा, 'अर्चना हुई फिजिकल, वो एलिमिनेट होनी चाहिए। फिजिकल होने बिलकुल भी अलाउड नहीं है। काश इसे पिछले कुछ सीजंस में भी इन चीजों को फॉलो किया जाता।' अपने ट्वीट में गौहर खान लिखती हैं, 'रात से प्लानिंग शुरू थी। सफल हो गया शिव। अर्चना ने वही किया, जो वो चाहता था। पागल लड़की। उसके चलते उकसावे में आ गई।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited