Bigg Boss 16: इस कंटेस्टेंट को विनर बताकर बुरा फंसे Gautam Gulati, भिड़ गए शिव ठाकरे के फैंस
Bigg Boss 16: बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी ने बिग बॉस 16 का विनर चुन लिया है। गौतम गुलाटी ने एक ट्वीट के जरिए अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के नाम की घोषणा की है। जिसके बाद एमसी स्टैन और शिव ठाकरे के फैंस गौतम पर आग बबूला हो गए हैं।
Gautam Gulati, Shiv Thakare and Priyanka Chahar Chaudhary
मुख्य बातें
- गौतम गुलाटी ने चुना बिग बॉस 16 का विनर।
- गौतम गुलाटी पर आग बबूला हुआ शिव ठाकरे के फैंस।
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ गौतम का ट्वीट।
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का फिनाले अब नजदीक आ गया है। करीब 2 दिन बाद 12 फरवरी को इस सीजन का विजेता हमें मिल जाएगा। 12 फरवरी के सलमान खान बिग बॉस 16 का फिनाले होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं। बिग बॉस फिनाले से पहले बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने अपने विनर चुनना भी शुरू कर दिया है। बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी ने भी एक ट्वीट के जरिए अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा कर दिया है। हालांकि इस खुलासे के बाद शिव ठाकरे और एमसी स्टैन के फैंस आग बबूला हो गए हैं और एक्टर से ट्विटर जंग पर उतारू हो गए हैं। दरअसल गौतम गुलाटी ने एक ट्वीट में टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी के बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतने की बात की है। इस ट्वीट में उन्होंने एमसी स्टैन का भी जिक्र किया है लेकिन एक मजाक के तौर पर, जिसके बाद स्टैन के फैंस ट्विटर पर नाराजगी जता रहे हैं।
प्रियंका चौधरी जीतेंगी बिग बॉस 16 की ट्रॉफी
बिग बॉस 8 के विनर और मशहूर एक्टर गौतम गुलाटी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रियंका चौधरी के हाथ में बिग बॉस 16 की ट्रॉफी और एमसी स्टैन के गाने पर रील तो बनती है बॉस’। गौतम के इस ट्वीट के बाद साफ हो गया है कि वह इस सीजन में प्रियंका को ही सपोर्ट कर रहे हैं। हालांकि गौतम के इस ट्वीट से शिव ठाकरे और एमसी स्टैन के फैंस नाराज हो गए हैं।
एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जिस तरह अपने सीजन में आप खेले थे सर वैसे ही इस सीजन में शिव भी खेला है।’ जिसका रिप्लाई कृति हुए गौतम ट्वीट करते है, ‘अछा सच में!! टीम शिव ठाकरे को भी ऑल थे बेस्ट।’ इसके साथ ही एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, इस ट्वीट के लिए कितने रुपये मिले है?’ जिस पर गौतम ने लिखा, ‘एक मिलियन पाउंड’।
विनर के बीच होगी कड़ी जंग
बिग बॉस 16 की ट्रॉफी के लिए फिलहाल तीन कंटेस्टेंट के बीत कड़ा कॉम्पिटीशन नजर आ रहा है। प्रियंका चौधरी, एमसी स्टैन और शिव ठाकरे के फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि बिग बॉस 16 का विनर इन्हीं तीन कंटेस्टेंट में से एक होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited