Bigg Boss 16: पांच हफ्तों तक बढ़ाया जाएगा बिग बॉस 16 का सीजन? अब इस दिन होगा फाइनल!

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का यह सीजन शुरुआत में फ्लॉप घोषित किया जा रहा था, लेकिन जैसे-जैसे फाइनल की डेट नजदीक आ रही हैं वैसे ही अब शो की टीआरपी भी बेहतर होती जा रही है। इस बीच अब खबर सामने आ रही हैं कि इस सीजन की भी एक्टेंड किया जा सकता है।

Bigg Boss 16 Extended

Bigg Boss 16 Extended

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का सीजन कई अनोखे कंटेस्टेंट से भरा हुआ है। शो में अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) जैसे कंटेस्टेंट लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। शुरुआत में बिग बॉस 16 की टीआरपी मेकर्स के लिए एक परेशानी बन गई थी, लेकिन अब शो की टीआरपी भी लगातार बेहतर होती जा रही है। पहले कुछ सीजन में भी इस ट्रेंड को इस्तेमाल किया गया था, जहां शो की TRP को देखते हुए उनकी फाइनल डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। बिग बॉस सीजन 13, 14 और 15 की फाइनल डेट भी एक्सटेंड की गई थी। इस बीच अब खबर सामने आ रही हैं कि इस सीजन को भी एक्सटेंड किया जा सकता है। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि सीजन 16 को टोटल 5 हफ्तों के लिए एक्सटेंड किया जाने वाला है।

बिग बॉस 16 का फाइनल कब होगा?

कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस 16 का यह सीजन टोटल पांच हफ्तों के लिए बढ़ाया जाने वाला है। इसको लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक अपडेट तो सामने नहीं आया है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि इस सीजन का फाइनल एपिसोड फरवरी 2023 के आखिरी हफ्ते तक टेलीकास्ट किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी की जा सकती है। इस बीच बता दें कि बिग बॉस सीजन 16 को शुरू हुए करीब 9 हफ्तों से ज्यादा हो गए हैं। हालांकि अभी तक केवल 4 कंटेस्टेंट को ही एलिमिनेट किया गया है। बीते दो हफ्तों से एक भी कंटेस्टेंट नॉमिनेट नहीं हुआ है।

कप्तानी की रेस में कूदे घर वाले

बिग बॉस 16 में आज के एपिसोड में कंटेस्टेंट कप्तानी की रेस में शामिल होने वाले हैं। सुंबुल तौकीर खान, प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता के बीच कप्तानी को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। इस बीच खबर सामने आई है कि अंकित गुप्ता घर के नए कप्तान बनने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited