Bigg Boss 16: प्रियंका चौधरी और शिव ठाकरे समेत ये 4 कंटेस्टेंट हुए इस हफ्ते नॉमिनेट, कौन होगा घर से बेघर?
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया अब पूरी हो गई है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कुल 4 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। इस नॉमिनेशन प्रक्रिया में हमेशा की तरह इस बार भी जमकर बवाल हुआ है और कंटेस्टेंट के बीच जमकर बहस बाजी देखने को मिली है।
Bigg Boss 16 Nominated Contestants
- बिग बॉस 16 के इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई समाप्त।
- इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 4 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट।
- प्रियंका चौधरी और शिव ठाकरे भी नॉमिनेट हो गए हैं।
इन कंटेस्टेंट पर गिरी नॉमिनेशन की गाज
बिग बॉस 16 का यह सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर चल रहा है, इस बीच नॉमिनेशन से खुद को बचाना काफी जरूरी हो गया है। हर कंटेस्टेंट गेम में बना रहना चाहता है। बावजूद इसके अब टोटल चार कंटेस्टेंट पर इस हफ्ते घर से बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। टीना दत्ता, शालीन भनोट, प्रियंका चौधरी और शिव ठाकरे को घरवालों ने घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया है। इस बीच एक तरफ जहां शिव और प्रियंका काफी समय बाद नॉमिनेट हुए हैं, वहीं टीना और शालीन तो लगभग हर हफ्ते ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होते हैं।
कौन होगा घर से बेघर?
शुरुआती ट्रेंड के हिसाब से अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है, हालांकि प्रियंका और शिव दोनों ही काफी मजबूत कंटेस्टेंट है, जिस वजह से यह लगभग तय है कि वह एलिमिनेशन से बच जाएंगे। फिर बात आती है टीना दत्ता और शालीन भनोट की। इन दोनों कंटेस्टेंट की बात करें तो शालीन इस हफ्ते एलिमिनेट हो सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Pushpa 2 Box Office Collection: 'पुष्पा 2' ने हिंदी बेल्ट में भी मारी ऊंची छलांग, 16 दिनों में ही किया इतने करोड़ का कलेक्शन
Aishwarya-Abhishek Dance: बेटी आराध्या को खुश करने के लिए जमकर थिरके ऐश्वर्या-अभिषेक, SRK ने भी लगाए ठुमके
Dacoit: Shruti Haasan को रिप्लेस कर मोटी फीस वसूल रही हैं Mrunal Thakur? कीमत जान आपके भी उड़ जाएंगे होश
Happy Birthday Govinda: सेट पर हुए लेट तो इस को स्टार ने जड़ा थप्पड़, बुरे वक्त में सुनील शेट्टी-सलमान खान से मांगा काम
Gadar 3: सनी देओल से दो-दो हाथ करेंगे Nana Patekar !! विलेन बनकर बड़े परदे पर मचाएंगे तहलका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited