Bigg Boss 16: टीना दत्ता और शालीन भनोट समेत ये 4 कंटेस्टेंट हुए इस हफ्ते नॉमिनेट, कौन होगा घर से बेघर?
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क खत्म हो गया है। इस टास्क में सौंदर्या शर्मा और प्रियंका चौधरी के बीच काफी गरमा-गरमी भी देखने को मिली है। टास्क के समाप्त होने के बाद कुल 4 कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं।
Bigg Boss 16 Nominated Contestants
- इस हफ्ते कुल 4 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो गए हैं।
- टीना और शालीन एक बार फिर नॉमिनेशन टास्क में टारगेट हुए।
- इस टास्क में प्रियंका चौधरी और सौंदर्या शर्मा के बीच जमकर बहस बाजी हुई।
टीना और शालीन समेट ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कुल 4 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो गए हैं। जिनमें टीना दत्ता, शालीन भनोट, सुंबुल तौकीर खान और सौंदर्या शर्मा के नाम शामिल हैं। नॉमिनेशन टास्क की शुरुआत से ही घर के कंटेस्टेंट टीना और शालीन को टारगेट करना शुरू कर देते हैं। इस बीच सौंदर्या, निमृत और सुंबुल समेत ज्यादातर कंटेस्टेंट नॉमिनेशन के लिए टीना और शालीन का नाम ही लेते हैं। हालांकि इसके बाद हवा की दिशा सौंदर्या की तरह बहने लगती हैं। शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, टीना दत्ता, प्रियंका चौधरी और शालीन भनोट जैसे कंटेस्टेंट सौंदर्या को नॉमिनेट कर देते हैं।
कौन होगा घर से बेघर?
इस हफ्ते का नॉमिनेशन काफी बहस होने वाला है। बीते हफ्ते अब्दु रोजिक, साजिद खान और श्रीजिता डे समेत तीन कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गए हैं। जिस वजह से ये भी हो सकता है कि इस हफ्ते कोई कंटेस्टेंट एलिमिनेट ही ना हो।
हालांकि शो अब अपने आखिरी हफ्ते की तरफ तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में सुंबुल तौकीर खान और सौंदर्या शर्मा का योगदान फिलहाल शो में सबसे कम नजर आ रहा है। हो सकता है कि इन्ही दो कंटेस्टेंट में से कोई इस हफ्ते घर से बेघर हो जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited