Bigg Boss 16: निमृत कौर आहलूवालिया के एलिमिनेशन पर भड़कीं काम्या पंजाबी, कहा- 'तुम टॉप-5 में..'

Bigg Boss 16: टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर आहलूवालिया को बिग बॉस 16 के घर से आउट कर दिया गया है। बीते दिन मिड वीक एविक्शन टास्क में निमृत को ऑडियंस के सबसे कम वोट मिलते हैं। इसके बाद बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने निमृत के एविक्शन पर दुख जताया है।

Nimrit Kaur Ahluwalia and Kamya Punjabi

मुख्य बातें
  • निमृत कौर आहलूवालिया हुईं बिग बॉस से बाहर।
  • काम्या पंजाबी ने निमृत के एलिमिनेशन को बताया निराशाजनक।
  • काम्या के अनुसार निमृत को टॉप-5 में होना चाहिए था।

Bigg Boss 16: टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर आहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) बिग बॉस के घर से बाहर हो गई हैं। बीते दिन बिग बॉस के घर में मिड वीक एविक्शन टास्क आयोजित किया गया है। इस टास्क में लाइव ऑडियंस के सामने बिग बॉस कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने के लिए कहा गया था। इस टास्क के बाद बिग बॉस में निमृत को ऑडियंस के सबसे कम वोट मिलते हैं। जिसके साथ ही वह बिग बॉस फिनाले से हफ्ते भर पहले शो से बाहर हो गई हैं। निमृत का एविक्शन कई लोगों के लिए हैरान कर देने वाला है। वहीं कई फैंस को निमृत के एलिमिनेशन से काफी खुशी हो रही है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि निमृत को काफी समय पहले ही शो से बाहर हो जाना चाहिए था।

निमृत के एलिमिनेशन पर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी रिएक्ट किया है। काम्या ने ट्वीट करते हुए निमृत के एविक्शन पर दुख जताया है और उन्हें टॉप-5 कंटेस्टेंट की लिस्ट में होने का डिजर्विंग बताया है।

काम्या को नहीं पसंद आया निमृत का एलिमिनेशन

छोटी सरदारनी फेम एक्ट्रेस निमृत कौर आहलूवालिया का एलिविनेशन कई बिग बॉस फैंस और एक्स कंटेस्टेंट के लिए हैरान कर देने वाला रहा है। काम्या पंजाबी ने भी अब निमृत के एलिमिनेशन पर रिएक्ट किया है। काम्या पंजाबी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तुम्हें यकीनन टॉप-5 की लिस्ट में होना चाहिए था, तुमने घर में सच्चे दोस्त बनाए हैं जो काफी खास बात है। तुम घर में काफी रियल रही हो। तुम्हें बहुत सारा प्यार और इज्जत।'

End Of Feed