Bigg Boss 16: करण जौहर ने उड़ाया एमसी स्टैन की एक्टिंग का मजाक, कहा- बेवड़े लग रहे हो

Bigg Boss 16: इस हफ्ते करण जौहर वीकेंड का वार होस्ट करेंगे। करण ने जहां अर्चना गौतम को फटकार लगाई तो दूसरी तरफ घरवालों के साथ मस्ती की। करण ने घरवालों से एक्टिंग करने को कहा। इस दौरान उन्होंने एमसी स्टैन की एक्टिंग का मजाक उड़ाया।

bigg boss 16 (credit pic: social media)

Bigg Boss 16: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) इन दिनों चर्चा में है। इस हफ्ते करण जौहर (Karan Johar) वीकेंड का वार एपिसोड होस्ट करेंगे। वीकेंड पर जहां करण अर्चना गौतम (Archana Gautam) की क्लास लगाते नजर आएंगे। वहीं, कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती भी करते हैं। कलर्स टीवी की तरफ से नया प्रोमो वीडियो जारी किया है। प्रोमो में करण घरवालों से कहते हैं कि अगर बिग बॉस का सीजन 40 सालों के लिए एक्सटेंड किया जाता है तो आप कैसे एक्ट करेंगे। इस दौरन करण ने एमसी स्टैन की एक्टिंग का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा तुम स्टैन कम और बेवड़े ज्यादा लग रहे हो। इस बात को सुनने के बाद सभी घरवाले हंसने लगते हैं। कई फैंस ने इस प्रोमो पर रिएक्ट किया है।

संबंधित खबरें

प्रोमो वीडियो में करण कहते हैं कि अगर ये सीजन अगले और 40 साल चले तब अर्चना बूढ़ी औरत के गेटअप में आती हैं और शालीन भनोट भी वाइट विग में नजर आते हैं। अर्चना शालीन को कुछ सामन पकड़ने के लिए देती है। लेकिन वो गिर जाते हैं और सॉरी कहते हैं। इसके बाद अर्चना कहती हैं कि प्लीज इनवाइट मोर ओवर एक्टिंग और उठने में मदद करती है। शालीन कहते हैं, भैस की पूछ इनवेंट होता है। दोनों की एक्टिंग घरवालों को काफी पसंद आती है।

संबंधित खबरें

करण ने उड़ाया एमसी स्टैन का मजाक

संबंधित खबरें
End Of Feed