Bigg Boss 16: खेल गई लड़की.. टीना के खिलाफ सुंबुल ने चला मास्टर स्ट्रोक! कश्मीरा शाह और मन्नू पंजाबी ने की जमकर तारीफ

Bigg boss 16; Sumbul Touqeer Khan, Tina dutta and Shalin bhanot fight: बिग बॉस के घर में लड़ाई तो आम बात ही है। बिग बॉस के पूर्व खिलाड़ी कश्मीरा शाह और मन्नू पंजाबी ने सुंबुल के साजिद को खाना डिलीवर करने के फैसले का समर्थन किया है और इसे मास्टर स्ट्रोक भी बताया है।

Bigg Boss 16 Tina datt and Sumbul touqeer khan

मुख्य बातें
  • बिग बॉस के घर में खाने को लेकर हुआ घमासान।
  • सुंबुल पर बरसे टीना और शालीन भनोट।
  • कश्मीरा शाह और मन्नू पंजाबी ने किया सुंबुल का समर्थन।

Bigg Boss 16, Sumbul Touqeer Khan, Tina dutta and Shalin bhanot fight: बिग बॉस के घर में दोस्ती के दुश्मनी में बदलते समय नहीं लगता है यह तो हम सभी लोग भली-भांति जानते हैं। कल भी बिग बॉस के घर मे ऐसा ही होता हुआ देखा गया, जब सुंबुल तौकीर खान ने साजिद खान का खाना डिलीवर किया और टीना दत्ता का नहीं। इसके बाद जिस प्रकार से टीना और शालीन भनोट, सुंबुल पर भड़के वह यकीनन देखने लायक ही था। दरअसल फैंस और बिग बॉस के कुछ पूर्व कंटेस्टेंट सुंबुल के इस मूव को मास्टर स्ट्रोक करार दे रहे हैं।

Bigg Boss 16: ‘खेल गई सुंबुल’

कल के एपिसोड में बिग बॉस घर वालों को एक टास्क देते हैं जिसमें हर व्यक्ति को किन्हीं दो घरवालों के खाने को डिलीवर करने के लिए कहा जाता है। जब सुंबुल की बारी आती है तो उन्हें साजिद और टीना में से किसी एक का फूड डिलीवरी का टास्क दिया जाता है। जिसमें वह टीना को फूड ना डिलीवर करते हुए साजिद का खाना उन तक पहुंचा देती हैं। जिसके बाद टीना और शालीन भनोट, सुंबुल पर भड़क जाते हैं और उन्हें भला-बुरा कहने लगते हैं। सुंबुल के इस मास्टर स्ट्रोक को सही बताते हुए कश्मीरा शाह उनके सपोर्ट में आ गई हैं। कश्मीरा ने ट्वीट के जरिए लिखा, ‘क्या बात है खेल गई लड़की, आखिरकार अच्छी गेम खेली तुमने।’

End Of Feed