Bigg Boss 16 Eliminations: Shiv Thakare-MC Stan और सुंबुल खान हुईं नॉमिनेट, कौन होगा फिनाले से पहले बाहर?
Shiv Thakare MC Stan and Sumbul Touqeer Khan Nominated in bigg boss 16: निमृत कौर अहलूवालिया पहले ही फिनाले वीक का टिकट हासिल कर चुकी हैं। अब लड़ाई अन्य छह कंटेस्टेंट्स के बीच है। नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और सुंबुल तौकीर खान इस सप्ताह नॉमिनेटेड हैं।
bigg boss 16 Nomination update
डेंजर जोन में बिग बॉस की मंडली
रिपोर्ट के मुताबिक, मंडली के तीनों सदस्य सुंबुल, शिव और एमसी इस हफ्ते डेंजर जोन में हैं। मंडली और गैर मंडली के बीच एक टास्क होता है। सुंबुल, एमसी और शिव एक ग्रुप में हैं जबकि शालीन, अर्चना और प्रियंका अलग ग्रुप में हैं। कंटेस्टेंट्स को 9 मिनट गिनने होते हैं जो लोग 9 या संख्या के करीब रुकते हैं वे जीत जाते हैं। ये मिनट तब गिनने हैं जब उनको फैन्स के मैसेज या कुछ अन्य दिखा कर विचलित किया जा रहा हो। ऐसा लगता है कि मंडली टास्क करने में असफल रहेगी। हालांकि शिव लगभग करीब थे लेकिन सुंबुल इससे बहुत दूर थीं।
बिग बॉस-16 की शुरुआत से ही, मंडली सबसे मजबूत रही है, लेकिन ऐसा लगता है जैसे-जैसे शो फिनाले के करीब आ रहा है, ग्रुप को कुछ बड़े झटके लगने वाले हैं। अब देखना यह होगा कि इन तीनों में से कोई भी एलिमिनेट होता है या नहीं? सुंबुल को कई बार नॉमिनेट किया गया है लेकिन उनके प्रशंसकों ने उन्हें हमेशा बचाया है। शिव ठाकरे और एमसी स्टेन की बाहर फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है इसलिए इस हफ्ते का एलिमिनेशन काफी दिलचस्प होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Entertainment News In Hindi: जहीर इकबाल खिलाने पहुंचे केक तो ससुर शत्रुघ्न ने मोड़ा मुंह, रजत दलाल को धूल चटाकर टाइम गॉड बने अविनाश मिश्रा
Bigg Boss 18: TRP के चक्कर में मेकर्स ने बदली शो की 'टाइमिंग', दर्शक बोले 'अब ये फ्लॉप हो जाएगा...'
Truth Reveals: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद बेटे अरहान के दोस्त संग गुलछर्रे उड़ा रही हैं मलाइका अरोड़ा? दुनिया के सामने आया सच
Bigg Boss 18: झगड़े के बीच एडीन रोज और Karanveer Mehra ने किया लिपलॉक, यहां जाने वायरल वीडियो का सच
Bigg Boss 18: रजत दलाल के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहती है ये TV हसीना, बोली- पूरा जाट समुदाय तुम्हारे साथ है
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited