Bigg Boss 16: Sumbul Touqeer Khan हुईं बेघर, इस बात का है एक्ट्रेस को पछतावा
sumbul touqeer khan eliminated from bigg boss 16: सुंबुल तौकीर खान, बिग बॉस-16 छोड़ते वक्त इमोशनल हो गईं। हालांकि एक्ट्रेस अपने आंसुओं के बीच राहत भी व्यक्त करती नजर आईं। उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं के मैं जा रही हूं और मेरी गलती के कारण से कोई और नहीं जा रहा।'

Sumbul Touqeer Khan
सुंबुल तौकीर खान, बिग बॉस-16 छोड़ते वक्त इमोशनल हो गईं। हालांकि एक्ट्रेस अपने आंसुओं के बीच राहत भी व्यक्त करती नजर आईं। उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं के मैं जा रही हूं और मेरी गलती के कारण से कोई और नहीं जा रहा।' शनिवार की रात शो से निकलने के बारे में सुंबुल कहती हैं, यात्रा शानदार थी और बहुत ही कमाल की रही है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बिग बॉस में इतनी दूर आऊंगी। मैंने हमेशा सोचा था कि मैं शो में हिस्सा लेने जा रही हूं, वहां चार-पांच हफ्ते रहूंगी और फिर बाहर आकर अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाऊंगी। हालांकि मैंने अपने पिता की बातें और सुझाव नही सुने इस बात का मुझे पछतावा है।'
इमली के नाम से मशहूर अभिनेत्री का कहना है, 'लेकिन ऐसा कुछ हुआ ना ही मैं दुखी हूं और मैं अपने एविक्शन को लेकर वास्तव में बहुत खुश हूं। मेरे प्रशंसकों ने मुझे बहुत प्यार दिया और मुझे 18 सप्ताह तक घर के अंदर रहने दिया! मुझे लगता है कि मैं सही वक्त पर बाहर आई हूं। मैं इस समय बेदखल होने से बहुत खुश हूं।'
अपने करियर के चरम पर बिग बॉस को क्यों चुनने पर एक्ट्रेस कहती है, 'मैंने कभी बिग बॉस नहीं चुना और यह मेरे पिता थे जो चाहते थे कि मैं इसमें हिस्सा लूं। वह नहीं चाहते थे कि मैं बिग बॉस जीतूं लेकिन इस शो के माध्यम से जीवन के बारे में बहुत सारे में सीखूं। मैंने अपने करियर को एक किक देने के लिए शो में भाग नहीं लिया। मेरी यात्रा उतार-चढ़ाव से भरी होने के बावजूद काफी वास्तविक रही है लेकिन मैंने प्यार किया पूरी तरह से। मेरे लिए, यह सबसे ज्यादा मायने रखता है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

आमिर खान ने 60 साल की उम्र में 3rd बार शादी करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'मुझे शोभा देगा...'

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रेट की 1st Pic आई सामने, तुरंत देखें

'Mahabharat': आमिर खान ने शुरू किया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट, सिनेमाघरों में बड़े पर मचेगा कोहराम

60 साल के आमिर खान को 25 साल पुरानी दोस्त गौरी से हुई मोहब्बत, बोले 'सलमान-आमिर से मिलवा...'

Salman Khan की 'सिकंदर' को हिट होते हुए देखना चाहते हैं Aamir Khan, बोले 'मेरी तरफ से शुभकामनाएं हैं...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited