Bigg Boss 16: Sumbul Touqeer Khan हुईं बेघर, इस बात का है एक्ट्रेस को पछतावा

​sumbul touqeer khan eliminated from bigg boss 16: सुंबुल तौकीर खान, बिग बॉस-16 छोड़ते वक्त इमोशनल हो गईं। हालांकि एक्ट्रेस अपने आंसुओं के बीच राहत भी व्यक्त करती नजर आईं। उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं के मैं जा रही हूं और मेरी गलती के कारण से कोई और नहीं जा रहा।'

Sumbul Touqeer Khan

bigg boss 16 sumbul touqeer khan elimination: बिग बॉस 16 अपने अंतिम पड़ाव पर है। अब शनिवार की रात को बिग बॉस 16 में एक शॉकिंग एविक्शन देखने को मिला। बिग बॉस सीजन 16 की दमदार कंटेस्टेंट्स में से एक सुंबुल तौकीर खान अब बेघर हो चुकी हैं। सलमान खान के शो में सुंबुल की इमोशनल विदाई देखने को मिली। टॉप-6 कंटेस्टेंट्स में सुंबुल जगह बनाने में नाकाम रहने के कारण शनिवार को बाहर हो गईं। करण जौहर द्वारा एक गेम खेलने के बाद उनके बाहर निकलने की घोषणा की गई। सुंबुल का नाम पुकारा जाने के बाद न केवल एक्ट्रेस बल्कि मंडली भी सदमे में आ गई।

संबंधित खबरें

सुंबुल तौकीर खान, बिग बॉस-16 छोड़ते वक्त इमोशनल हो गईं। हालांकि एक्ट्रेस अपने आंसुओं के बीच राहत भी व्यक्त करती नजर आईं। उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं के मैं जा रही हूं और मेरी गलती के कारण से कोई और नहीं जा रहा।' शनिवार की रात शो से निकलने के बारे में सुंबुल कहती हैं, यात्रा शानदार थी और बहुत ही कमाल की रही है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बिग बॉस में इतनी दूर आऊंगी। मैंने हमेशा सोचा था कि मैं शो में हिस्सा लेने जा रही हूं, वहां चार-पांच हफ्ते रहूंगी और फिर बाहर आकर अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाऊंगी। हालांकि मैंने अपने पिता की बातें और सुझाव नही सुने इस बात का मुझे पछतावा है।'

संबंधित खबरें

इमली के नाम से मशहूर अभिनेत्री का कहना है, 'लेकिन ऐसा कुछ हुआ ना ही मैं दुखी हूं और मैं अपने एविक्शन को लेकर वास्तव में बहुत खुश हूं। मेरे प्रशंसकों ने मुझे बहुत प्यार दिया और मुझे 18 सप्ताह तक घर के अंदर रहने दिया! मुझे लगता है कि मैं सही वक्त पर बाहर आई हूं। मैं इस समय बेदखल होने से बहुत खुश हूं।'

संबंधित खबरें
End Of Feed