Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर खान को मिला मंडली से धोखा, फिनाले से पहले बदल गए अपने दोस्त

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में अब ज्यादा दिन बाकी नहीं रह गए हैं। इस समय अब दोस्ती भी दुश्मनी में बदलती हुई नजर आ रही है। मंडली के बाकी सदस्य अब सुंबुल तौकीर खान के खिलाफ हो गए हैं और सुंबुल के बिग बॉस के सफर पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Bigg Boss 16 New Promo

मुख्य बातें
  • सुंबुल को नहीं मिल रहा मंडली का साथ।
  • निमृत कौर ने सुंबुल को कहा भला बुरा।
  • निमृत पर भड़के सुंबुल तौकीर खान के फैंस।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के फिनाले में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है। 12 फरवरी को बिग बॉस 16 का फिनाले (Bigg Boss 16 Finale) आयोजित किया जाएगा। बिग बॉस के घर में अब दोस्ती की मिसाल देने वाली मंडली में फूट पड़ने लगी है। इस समय मंडली के सदस्यों की दोस्ती भी दुश्मनी में बदलती हुई नजर आ रही है। बिग बॉस का एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें मंडली के बाकी सदस्य सुंबुल तौकीर खान के खिलाफ होते नजर आ रहे हैं। खासकर निमृत कौर आहलूवालिया सुंबुल के बिग बॉस के सफर पर सवाल खड़ी कर रही हैं। बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में निमृत, शिव और स्टैन से कहती हुई नजर आती हैं कि सुंबुल बचपने की केवल नाटक करती है। वह मासूम बनने की भी एक्टिंग करती है। सुंबुल के बाकी दोस्त शिव और स्टैन भी निमृत की इस बात से सहमति दर्ज कराते हैं। जिसपर अब सुंबुल के फैंस भड़क गए हैं और निमृत को भला-बुरा कह रहे हैं।

निमृत पर भड़के सुंबुल के फैंस

बिग बॉस के प्रोमो में सुंबुल, मंडली के बाकी सदस्यों की किसी बात से नाराज होकर एक दम से उठ जाती हैं और वहां से चली जाती हैं, जिसपर निमृत और बाकी लोग उन्हें बैठने के लिए कहते हैं। इसपर स्टैन करते हैं, 'ये बच्चा-बच्चा होने का नाटक करती है, इतने पैसे कमा रही है, इतने बड़े शो में आई है और सबकुछ है।' इसपर निमृत कहती हैं, 'इसके मासूम बनने के चक्कर में हमारी वाट लग जाती है, ये कब तक बच्चा बनने की एक्टिंग करती रहेगी।' वहां बैठे शिव ठाकरे भी दोनों की बात पर सहमति जताते नजर आते हैं।

End Of Feed