Bigg Boss 16: अर्चना गौतम और एमसी स्टैन ने उतारी एक - दूसरे की इज्जत, रैपर बोले- बिग बॉस और तेरी मां का...

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। घर में छोटी सी बात को लेकर अर्चना गौतम और एमसी स्टैन के बीच हुआ बड़ा झगड़ा। झगड़े में दोनों ने एक - दूसरे के माता- पिता का नाम घसीटा। मेकर्स ने हाल ही में नया प्रोमो शेयर किया है।

bigg boss 16 (credit pic : instagram)

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 इनन दिनों सुर्खियों में है। घर में एक बार फिर एमसी स्टैन (Mc Stan) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) के बीच जमकर झगड़ा हुआ। किचन ड्यूटी को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हुई जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी। कलर्स टीवी की तरफ से प्रोमो जारी किया गया है। वीडियो में अर्चना गौतम एमसी स्टैन पर चिल्लाते हुए कहती हैं कब तक जनता की खैरियत मे रहेगा यहां पे? जनता ऐसे घटिया लोगों को पसंद नहीं करती है। इसके सारे फैंस को मैं बोलना चाहती हूं इसने घर में आज तक झाड़ू तक नहीं लगाया है। इसके जवाब में एसमी स्टैन कहते हैं तेरे बाप का नौकर है क्या? अर्चना कहती हैं मेरे बाप बिग बॉस है। तू उनका नौकर तो है। रैपर कहते हैं तेरा बाप बिग बॉस है क्या?

संबंधित खबरें

अर्चना इस बात को सुनने के बाद एमसी स्टैन से कहती हैं शर्म नहीं आ रही है बिग बॉस के बारे में ऐसा कह रहा है? तेरी मां है या नहीं है? कामचोर बकवास मत करो, जिसके घर में रोजी रोटी खा रहा है उसी को बोल रहा है। एमसी स्टैन बार- बार इस दौरान अर्चना को शेमरी कहते हैं। अर्चना रैपर पर हंसती है और कहती हैं देखो बिग बॉस। ये पागल हो गया है। तुझे सलमान सर से दंड लगेगी। तेरे जैसे घटिया को सलमान सर देखेंगे। रैपर कहते हैं तू मुझे बार- बार घटिया मत बोल।

संबंधित खबरें

अर्चना और एमसी स्टैन में हुआ झगड़ा

संबंधित खबरें
End Of Feed