Bigg Boss 16: प्रियंका चौधरी से वोटिंग में आगे निकले ये दो कंटेस्टेंट, 60% वोटों से हासिल की बड़ी लीड

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का फिनाले 12 फरवरी को टेलीकास्ट होना है। फिनाले से पहले अब बिग बॉस के शुरुआती ट्रेंड सामने आ गए हैं। इस शुरुआती ट्रेंड में मशहूर रैपर एमसी स्टैन को भारी लीड मिलती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर विनर के नाम को लेकर फैंस के बीच जंग छिड़ गई है।

Bigg Boss 16 Early Voting Trends

मुख्य बातें
  • बिग बॉस की वोटिंग का शुरुआती ट्रेंड आया सामने।
  • शुरुआती ट्रेंड में एमसी स्टैन को मिली बड़ी लीड।
  • बिग बॉस का फिनाले 12 फरवरी को टेलीकास्ट होना है।

Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 के विनर (Bigg Boss 16 Winner) की रेस अब और भी तेज हो गए हैं। फिनाले में अब केवल 1 दिन का समय बाकी है। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस का फिनाले 12 फरवरी को टेलीकास्ट किया जाना है। फिनाले से पहले टॉप-5 कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम के लिए वोटिंग पहले ही शुरू हो गई है। इस समय सोशल मीडिया से लेकर गली मोहल्लों तक बिग बॉस 16 के विनर के नाम की चर्चा हो रही है। सभी फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को बिग बॉस सीजन 16 की ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर भी फैंस के बीच विनर के नाम को लेकर जंग छिड़ गई है। इस बीच बिग बॉस की वोटिंग के शुरुआती ट्रेंड सामने आ गए हैं। जिसमें दो कंटेस्टेंट भारी लीड लेते नजर आ रहे हैं।

एमसी स्टैन और शिव निकले प्रियंका से आगे

बिग बॉस 16 के शुरुआती वोटिंग ट्रेंड के अनुसार मशहूर रैपर एमसी स्टैन और बिग बॉस मराठी के विनर शिव ठाकरे को फैंस के सबसे ज्यादा वोट मिल रहे हैं। वोटिंग के मामले में एमसी स्टैन रेस में सबसे आगे चल रहे हैं वो भी 50% से ज्यादा की लीड के साथ। अब तक एमसी स्टैन को 61.62% (166,812 वोट्स) मिले हैं। वहीं मंडली के दूसरे सदस्य शिव ठाकरे को फैंस के 22.03% (59,645 वोट्स) हांसिल हुए हैं। कई फैंस की चहेती प्रियंका चौधरी इस शुरुआती वोटिंग में स्टैन और शिव से काफी पीछे चल रही हैं। प्रियंका को अब तक कुल 11.5% (31,127 वोट्स) मिले हैं।

End Of Feed