Bigg Boss 16: क्या MC Stan के लिए बिग बॉस की ट्रॉफी छोड़ देंगे शिव ठाकरे? मीडिया के सामने बोले दिल की बात

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में मीडिया वालों में घर में एंट्री ली है। घर में एंट्री के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में घर वालों से कई कठोर सवाल भी पूछे गए हैं। मीडिया वालों के सवालों में शिव ठाकरे भी उलझते हुए नजर आए हैं।

MC Stan and Shiv Thakare in Bigg Boss 16

MC Stan and Shiv Thakare in Bigg Boss 16

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • मीडिया वालों ने कंटेस्टेंट से पूछे कड़वे सवाल।
  • मीडिया के सवालों में उलझे शिव ठाकरे।
  • एमसी स्टैन से ऊपर बिग बॉस ट्रॉफी को चुनेंगे शिव।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट को लेटेस्ट एपिसोड में मीडिया वालों के कड़े सवालों का जवाब देना पड़ा है। मीडिया वालो में सभी कंटेस्टेंट से कई कड़वे सवाल भी पूछे हैं। जिसमें कंटेस्टेंट उलझते हुए नजर आए हैं। शिव ठाकरे पर भी सवालों और आरोपों की झड़ी लग गई। शिव ठाकरे पर यहां तक आरोप लगाया गया कि वह बार-बार गेम में विक्टिम कार्ड का गेम क्यों खेलते हैं। इसके साथ ही मंडली को लेकर भी शिव ठाकरे को सवालों में घेरा गया है। शिव से पूछा गया कि क्या अपने दोस्त एमसी स्टैन के लिए वह बिग बॉस 16 की ट्रॉफी का त्याग कर देगें। जिसका शिव ने बड़ी ईमानदारी के साथ जवाब दिया है।

एमसी स्टैन से ऊपर है बिग बॉस की ट्रॉफी

शिव ठाकरे से एक मीडिया वाले ने सवाल पूछा, 'आप बार-बार दोस्ती की बात करते हो, मंडली की बात करते हो। क्या अपने दोस्त एमसी स्टैन के लिए आप बिग बॉस 16 की ट्रॉफी का त्याग कर देंगे?' जिसके जवाब में शिव ठाकरे कहते हैं, 'नहीं मेरे लिए बिग बॉस 16 की ट्रॉफी काफी जरूरी हैं मैं इसका त्याग नहीं करूगां। हालांकि मेरे बाद अगर मैं किसी को ट्रॉफी जितवाना चाहता हूं तो वह स्टैन ही है। मैं चाहता हूं कि किसी मंडली के कंटेस्टेंट को ही बिग बॉस 16 की ट्रॉफी मिले।

कौन होगा बिग बॉस 16 का विनर?

बिग बॉस 16 के टॉप-5 कंटेस्टेंट प्रियंका चौधरी, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और शालीन भनोट में से बिग बॉस 16 की ट्रॉफी के लिए फिलहाल तीन कंटेस्टेंट के बीच कड़ा कॉम्पिटीशन नजर आ रहा है।

प्रियंका चौधरी, एमसी स्टैन और शिव ठाकरे के फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि बिग बॉस 16 का विनर इन्हीं तीन कंटेस्टेंट में से एक होने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited