Bigg Boss 16: साल 2023 के पहले ही हफ्ते टूट जाएगी साजिद खान की मंडली, दोस्त बनेंगे दुश्मन

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में दोस्ती के दुश्मनी में बदलने में समय नहीं लगता है। बिग बॉस 16 के घर में मंडली यानी शिव ठाकरे, साजिद खान, निमृत कौर आहलूवालिया और सुंबुल तौकीर खान के बीच दुश्मनी की दीवार खड़ी होने वाली है। आज नॉमिनेशन टास्क में जमकर बवाल होने वाला है।

Nimrit Kaur Ahluwalia and Sajid Khan

मुख्य बातें
  • बिग बॉस 16 में मंडली के बीच शुरू होगी दुश्मनी।
  • साजिद खान को नॉमिनेट करेंगी निमृत कौर आहलूवालिया।
  • शिव ठाकरे और सुंबुल तौकीन खान में होगा झगड़ा।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में साजिद खान, शिव ठाकरे, निमृत कौर आहलूवालिया, सुंबुल तौकीर खान, अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन एक ग्रुप का हिस्सा है, जिसे मंडली कहकर बुलाया जाता है। साल 2023 के पहले नॉमिनेशन टास्क में इस मंडली के बीच दुश्मनी नजर आने वाली है। इस नॉमिनेशन टास्क के बाद साजिद और शिव की ये मंडली टुकड़ों में बंट जाएगी। यह तो सभी जानते हैं कि बिग बॉस के घर में दोस्ती के दुश्मनी में बदले में समय नहीं लगता है। बिग बॉस ने एक प्रोमों जारी किया है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि नॉमिनेशन टास्क में बिग बॉस के घर में जमकर बवाल मचने वाला है। इस टास्क के बाद कई कंटेस्टेंट की दोस्ती दांव पर लगने वाली है। आइए जानते हैं कि बिग बॉस का आज का एपिसोड क्यों खास होने वाला है?

नॉमिनेशन टास्क से घर में होगा हंगामा

इस नॉमिनेशन टास्क में पूरी मंडली एक दूसरे के खिलाफ होती नजर आ रही है। प्रोमों की शुरुआत में शिव ठाकरे को सुंबुल तौकीर खान को नॉमिनेट करते हुए देखा जा सकता है, वह कहते हैं कि अब सुंबुल को अपने दम पर चीजें करनी होंगी। जिसपर रिएक्ट करते हुए प्रियंका चौधरी भी हंसते हुए नजर आती हैं। इसके बाद निमृत, सुंबुल को नॉमिनेशन से बचाते हुए साजिद खान को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर देती हैं। जिसके बाद साजिद अपना आपा खोकर कहते हैं, 'ना ही मैं नॉमिनेशन से कभी डंरा हूं और ना ही कभी डरूंगा।' इस पूरे टास्क में घर के बाकी सदस्य जो मंडली का हिस्सा नहीं हैं वह मजे लेते नजर आ रहे हैं।

End Of Feed