Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता से नजदीकियां बना रहीं निमृत कौर? प्रियंका चौधरी के दिल में लगी आग
ankit gupta and priyanka chahar choudhary friendship breaks?: हाल ही में निम्रत कौर आहलूवालिया, प्रियंका चौधरी को धमकी देती नजर आई थीं। इस दौरान अंकित गुप्ता आराम से बैठकर तमाशा देख रहे थे। अंकित गुप्ता की ये हरकत प्रियंका चौधरी को बहुत चुभ गई।
Bigg Boss 16 update
bigg boss 16 Update: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर में प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) के रिश्ते में दरार आने लगी है। इस बात का सबूत बिग बॉस 16 का लेटेस्ट प्रोमो है। इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि निम्रत कौर आहलूवालिया हैं। जो कि लगातार अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी के बीच आ रही हैं। बिग बॉस 16 में प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के रिश्ते की परीक्षा हो रही है। हर बीतते दिन के साथ दोनों के बीच मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इन दिनों उनके बीच काफी अनबन और लड़ाई-झगड़े होते रहे हैं। नए एपिसोड में एक बार फिर से बड़ी लड़ाई हुई क्योंकि निमृत कौर अहलूवालिया, शिव ठाकरे, शालिन भनोट, टीना दत्ता और अन्य ने अंकित को जन्मदिन का सरप्राइज दिया।
जी हां, निमृत कौर अहलूवालिया, शिव ठाकरे, शालिन भनोट, टीना दत्ता और अन्य कंटेस्टेंट्स ने अंकित को उनके जन्मदिन पर सरप्राइज करने की योजना बनाई, जबकि प्रियंका बर्तन धो रही थीं। सभी अंकित को नींद से जगाते हैं और प्लेट को चॉकलेट से सजाते हैं और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं। अंकित भी निमृत सहित सभी को चॉकलेट खिलाते हैं। प्रियंका, जो निमृत से नाराज है और वो कहती हैं कि निमृत को अंकित को बधाई देने या उसे खुश करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। सभी सब उनको बुरा महसूस कराना चाहते हैं। प्रियंका, सभी को फर्जी कहती हैं। वह अंकित के पास जाती है और उसके सामने फिर से शिकायत करती है कि निमृत और सभी उसे बुरा महसूस कराना चाहते थे और इसलिए वे इस जन्मदिन का सरप्राइज लेकर आए। बाद में, प्रियंका शिकायत करती है कि अंकित का निमृत के साथ संबंध बन रहा है और इसीलिए वो उसके लिए स्टैंड नहीं लेता है।
अब प्रियंका और अंकित के बीच बहुत बड़ा झगड़ा होता है। प्रियंका अगले दिन अंकित को ताना मारती है कि उसे उन लोगों का साथ मिल रहा है जो उसे गाली दे रहे हैं। अंकित यह कहता है कि वह सो रहा था और वे अचानक सरप्राइज लेकर आ गए। लेकिन प्रियंका उन्हें ताना देती रहती हैं कि वो उनके लिए कभी स्टैंड नहीं लेते। अंकित उसे बताता है कि उसने लड़ाई में हस्तक्षेप नहीं किया क्योंकि यह दो लड़कियों के बीच की बात थी। हालांकि, प्रियंका उसकी बात नहीं मानती और रोने लगती है। इतना ही नहीं दोनों ने आपस में बात करना बंद कर दी है।
अब हाल ही में निम्रत कौर आहलूवालिया, प्रियंका चौधरी को धमकी देती नजर आई थीं। इस दौरान अंकित गुप्ता आराम से बैठकर तमाशा देख रहे थे। अंकित गुप्ता की ये हरकत प्रियंका चौधरी को बहुत चुभ गई। इसी वजह से प्रियंका चौधरी, अंकित गुप्ता पर बरसती नजर आई थीं। इसी के बाद से सोशल मीडिया पर भी फैन्स के बीच जंग छिड़ गई है। प्रियंका चौधरी के फैंस ने निम्रत कौर आहलूवालिया पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। लोग जमकर निम्रत कौर आहलूवालिया को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग अंकित गुप्ता की भी क्लास लगा रहे हैं। प्रियंका चौधरी के बारे में बात करते हुए एक यूजर ने लिखा, निम्रत कौर आहलूवालिया एक घटिया लड़की है। वो, प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता के रिश्ते से जलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
YRKKH Spoiler 19 January: घुटनों पर बैठ चारु से दिल की बात कहेगा अभीर, अरमान और अभिरा होंगे जुदा
Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की इमरजेंसी ने मारी उछाल, दूसरे दिन मेकर्स ने ली राहत भरी सांस
Bigg Boss 18: फिनाले में शो के लव बर्ड्स करेंगे जमकर रोमांस, चुम की खूबसूरती पर बर्फ की तरह पिघले करण वीर मेहरा
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited