Bigg Boss 16 में इस हफ्ते कोई नहीं होगा बेघर? एविक्शन को लेकर आएगा बड़ा ट्विस्ट

Bigg Boss 16 Makers Plan no elimination this week?: शो में जब नॉमिनेशन टास्क हुआ तो टीवी की स्क्रीन पर पहले ही लिखा आ गया था कि इस हफ्ते वोटिंग लाइन्स क्लोज हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स करते हुए दावा किया है कि मेकर्स ने एक बार फिर साजिद खान को बचाने के लिए वोटिंग लाइन्स की क्लोज कर दी हैं।

Bigg Boss

Bigg Boss

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Bigg Boss 16 Eviction Update: रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' लगातार चर्चा में बना हुआ है। शो में नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है, जो कि इसे दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हालांकि जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है कंटेस्टेंट्स को खुद को सुरक्षित करने की चिंता सता रही है। इसीलिए सभी साम-दाम, दंड-भेद का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब इस बीच शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिससे 'बिग बॉस' के फैंस को झटका लग सकता है। दावा किया जा रहा है कि इस हफ्ते 'बिग बॉस 16' के घर से कोई भी बेघर नहीं होगा।

जी हां, आपने सही पढ़ा है। इसबार नॉमिनेशन टास्क में साजिद खान, शिव ठाकरे, शालीन भनोट और टीना दत्ता घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। दिलचस्प बात यह है कि जब नॉमिनेशन टास्क हुआ तो टीवी की स्क्रीन पर पहले ही लिखा आ गया था कि इस हफ्ते वोटिंग लाइन्स क्लोज हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स करते हुए दावा किया है कि मेकर्स ने एक बार फिर साजिद खान को बचाने के लिए वोटिंग लाइन्स की क्लोज कर दी हैं।

अब 'टेली चक्कर' की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि इस हफ्ते भी 'बिग बॉस' किसी को घर से बेघर नहीं करने वाले। बीते तीन हफ्ते से घर से कोई बेघर भी नहीं हुआ है। ऐसे में शो को आगे चलाने के लिए इस हफ्ते भी 'बिग बॉस' के घर से कोई भी बाहर नहीं होगा। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शो को एक महीने के लिए आगे बढ़ाया गया है। यह सब मेकर्स बिग बॉस की बढ़ती टीआरपी को देखते हुए कर रहे हैं। दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए मेकर्स इस हफ्ते नो एविक्शन का ट्विस्ट लेकर आ सकते हैं!

आपको बता दें, 'बिग बॉस 16' में हर हफ्ते सिर्फ एक ही कैप्टन बनता था लेकिन इस वीक घर में तीन कैप्टन बने हैं। टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर खान और सौंदर्या शर्मा गर की कैप्टन हैं और यह तीनों मिलकर ही घर को चला रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited