Bigg Boss 16: निमृत कौर अहलूवालिया ने साजिद खान को किया नॉमिनेट, बोले- 'जिसको जो उखाड़ना है उखाड़ लो...'

nimrit kaur ahluwalia nominated close friend sajid khan openly: साजिद खान का नॉमिनेशन टास्क वाला वीडियो क्लिक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। निम्रत द्वारा उनको नॉमिनेट करने के बाद ही साजिद का गुस्सा फूट पड़ा था। बिग बॉस के फैन्स साजिद के इस मिजाज को लेकर उनको एरोगेंट और घमंडी बता रहे हैं।

bigg boss 16 sajid khan nimrit kaur

bigg boss 16 sajid khan nimrit kaur

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

bigg boss 16 sajid khan nomination: बिग बॉस 16 में इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिला। शो में पहली बार घरवाले एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर आमने-सामने दिखे। यहां तक कि बिग बॉस-16 में इस वीक कइयों ने अपने दोस्तों को भी नॉमिनेट किया। रियलिटी शो में इस वीक साजिद खान की करीबी दोस्त निमृत कौर अहुलवालिया ने उन्हें नॉमिनेट कर दिया है। इस बात को लेकर डायरेक्टर काफी भड़क गए और साजिद खान ने शो में कहा कि उन्हें नॉमिनेशन से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता है।

बिग बॉस-16 में निर्देशक साजिद खान को नॉमिनेट करने के निम्रत के फैसले ने कईयों कंटेस्टेंट्स को चौंका दिया, क्योंकि दोनों करीबी दोस्त हैं। साजिद खान ने इस स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 'लोग कहते हैं कि नॉमिनेशन के बाद थोड़ा हिल जाता हूं लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है...। मुझे नॉमिनेशन से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता है... जिसको जो उखाड़ना है उखड़ लो...।'

साजिद खान का ये वीडियो क्लिक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। निम्रत द्वारा उनको नॉमिनेट करने के बाद ही साजिद का गुस्सा फूट पड़ा था। बिग बॉस के फैन्स साजिद के इस मिजाज को लेकर उनको एरोगेंट और घमंडी बता रहे हैं। फैन्स का कहना है कि साजिद खान कुछ ज्यादा ही ओविर कॉन्फिडेंट हैं शो को लेकर...।

बिग बॉस में हर नॉमिनेशन के वक्त काफी हाई ऑक्टेन ड्रामा देखने को मिलता है। तो इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है जिसे देखकर दर्शकों को 440 बोल्ट का झटका लगा। बिग बॉस 16 ममें इस बार घरवालों के निशाने पर साजिद खान और सुम्बुल तौकीर खान रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक साजिद को निमृत ने नॉमिनेट किया और सुम्बुल को शिव ने। एलिमिनेशन टास्क के दौरान प्रियंका चाहर चौधरी और सुम्बुल तौकीर के बीच बड़ा झगड़ा भी देखने को मिला। श्रीजिता द्वारा नामांकित किए जाने के बाद सुम्बुल आग बबूला हो गईं। इसी के बाद प्रियंका के साथ सुम्बुल का जोरदार झगड़ा देखने को मिला। अब इन दोनों में से घर कौन जाएगा ये तो कहना मुश्किल है वीकेंड का वार में सलमान खान ये खुलासा करेंगे!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited