Bigg Boss 16: निमृत कौर अहलूवालिया ने साजिद खान को किया नॉमिनेट, बोले- 'जिसको जो उखाड़ना है उखाड़ लो...'

nimrit kaur ahluwalia nominated close friend sajid khan openly: साजिद खान का नॉमिनेशन टास्क वाला वीडियो क्लिक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। निम्रत द्वारा उनको नॉमिनेट करने के बाद ही साजिद का गुस्सा फूट पड़ा था। बिग बॉस के फैन्स साजिद के इस मिजाज को लेकर उनको एरोगेंट और घमंडी बता रहे हैं।

bigg boss 16 sajid khan nimrit kaur

bigg boss 16 sajid khan nomination: बिग बॉस 16 में इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिला। शो में पहली बार घरवाले एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर आमने-सामने दिखे। यहां तक कि बिग बॉस-16 में इस वीक कइयों ने अपने दोस्तों को भी नॉमिनेट किया। रियलिटी शो में इस वीक साजिद खान की करीबी दोस्त निमृत कौर अहुलवालिया ने उन्हें नॉमिनेट कर दिया है। इस बात को लेकर डायरेक्टर काफी भड़क गए और साजिद खान ने शो में कहा कि उन्हें नॉमिनेशन से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता है।

संबंधित खबरें

बिग बॉस-16 में निर्देशक साजिद खान को नॉमिनेट करने के निम्रत के फैसले ने कईयों कंटेस्टेंट्स को चौंका दिया, क्योंकि दोनों करीबी दोस्त हैं। साजिद खान ने इस स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 'लोग कहते हैं कि नॉमिनेशन के बाद थोड़ा हिल जाता हूं लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है...। मुझे नॉमिनेशन से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता है... जिसको जो उखाड़ना है उखड़ लो...।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed