Bigg Boss 16: प्रियंका चौधरी की हरकतों से परेशान हुए अंकित गुप्ता, इस वजह से दोनों में हुई तगड़ी लड़ाई

Priyanka-Ankit Fight in Bigg Boss 16: मेकर्स ने हाल ही में बिग बॉस 16 का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है। इस प्रोमो में प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता के बीच जमकर बहस होती नजर आ रही हैं। अंकित से बहस करने के बाद प्रियंका रोते हुए कहती हैं कि वो मुझे कभी सपोर्ट नहीं करता है जबकि मैंने हमेशा किया।

Priyanka And Ankit

Priyanka And Ankit

Priyanka-Ankit Fight in Bigg Boss 16: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) को दिलचस्पी दर्शकों में हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती जा रही है। इस शो में अब तक शालीन भनोट-टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा-गौतम विग और प्रियंका चौधरी-अंकित गुप्ता के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली है। प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता को अक्सर एक-दूसरे का साथ देते हुए देखा गया। हालांकि कई बार घरवालों ने प्रियंका चोपड़ा पर यह भी आरोप लगाया कि वो अंकित गुप्ता को बोलने नहीं देती हैं। ऐसे में अब बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें इन दोनों के बीच तगड़ी बहस होती नजर आ रही है।

बीते एपिसोड में शालीन भनोट और प्रियंका चौधरी के बीच प्रोटीन को लेकर काफी बहस हुई थी। हालांकि शालीन भनोट को भी गुस्सा आ जाता है कि सभी लोगों ने एक ही बात का मजाक बना के रखा हुआ है। इस लड़ाई के बीच में अंकित गुप्ता प्रियंका चौधरी से इस टॉपिक को खत्म करने के लिए कहते हैं। अंकित की इस बात से प्रियंका खफा हो जाती हैं और बहस करने लगती हैं। प्रियंका चौधरी रोते हुए बोलती हैं कि वो हमेशा अंकित को सपोर्ट करती हैं और कहती हैं वो अपना गेम अच्छी तरह से खेले लेकिन वो मुझे सपोर्ट नहीं करता है।

अंकित गुप्ता के साथ बहस करते हुए प्रियंका कहती है कि मैं तुम्हें झेल रही हूं। वहीं दूसरी यही बात अंकित भी कहते हैं कि मैं भी तुम्हे झेल ही रहा हूं। प्रोमो में दोनों के बीच जमकर बहस होती दिखाई दे रही है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अंकित और प्रियंका के बीच सुलह कौन करता है? सलमान खान ने भी वीकेंड का वार पर अंकित गुप्ता घर में कुछ ना करने की वजह से खूब सुनाया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited