Bigg Boss 16: अर्चना गौतम और विकास मानकतला के बीच हुआ जमकर बवाल, बाल-बाल जलने से बचीं सौंदर्या शर्मा

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में विकास मानकतला और अर्चना गौतम के बीच जमकर लड़ाई होने वाली है। दोनों की लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि वह खींचा-तानी पर भी आ जाते हैं। इस खींचा तानी में गरम-गरम उबलता हुआ पानी सौंदर्या शर्मा पर गिरते-गिरते बचता है।

Archana Gautam and Vikas Manaktala Fight

Archana Gautam and Vikas Manaktala Fight

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • अर्चना और विकास के बीच हुए जमकर लड़ाई।
  • दोनों की लड़ाई में जलते-जलते बचीं सौंदर्या शर्मा।
  • क्या बिग बॉस देंगे घरवालों को कड़ी सजा।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में जब से विकास मानकतला की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है तभी से उनके और अर्चना के बीच 36 का आंकड़ा नजर आ रहा है। दोनों के बीच कई बार काफी बहसबाजी हो चुकी है। अर्चना और विकास अक्सर दोनों को भला-बुला बोलते भी नजर आते हैं। अब बिग बॉस का नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें विकास और अर्चना के बीच जबरदस्त लड़ाई होती नजर आ रही है, इस लड़ाई से वह पूरे घर की शांति भंग कर देते हैं। जिसमें बाकी घरवालों पर भी गरम-गरम पानी गिरते-गिरते बचा है। ऐसे में अब देखने वाली बात यह है कि क्या बिग बॉस अर्चना और विकास को फटकार लगाने वाले हैं?

बाल-बाल बची सौंदर्या शर्मा

बिग बॉस ने जो प्रोमो जारी किया है उसमें विकास और अर्चना के बीच किचन को लेकर ही लड़ाई होती नजर आ रही है। प्रोमो में नजर आ रहा है कि विकास किचन में कुछ बना रहे होते हैं तब ही अर्चना आती हैं और उन्हें हटाने के लिए कहती हैं। इस बीच दोनों के बीच बहस बाजी होती है और अर्चना गैस पर रखा बर्तन उठाती है और इस खींचा-तानी में उस बर्तन में उबला रहा पानी सौंदर्या पर गिरने से बाल-बाल बचता है। ऐसे में बाकी घरवाले अर्चना को इसके लिए डांटने लगते हैं और ऐसा दोबारा ना करने की नसीहत देते हैं।

कब खत्म होगी अर्चना और विकास की जंग?

इस बीच बाकी घरवाले भी विकास और अर्चना की लड़ाई से परेशान नजर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले दोनों के बीच लड़ाई सुलझती नजर आ रही थी। हालांकि अब एक बार फिर दोनों के बीच बड़ी जंग शुरू हो गई है।

बता दें इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कुल 7 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गया है। जिनमें सुंबुल तौकीर खान, प्रियंका चौधरी, विकास मानकतला, श्रीजिता डे, शालीन भनोट, टीना दत्ता और निमृत कौर आहलूवालिया शामिल हैं। अब देखना होगा कि इस हफ्ते कौन घर से बेघर होता है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited