Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में गौतम और सौंदर्या के रिश्ते पर उठे सवाल, सपोर्ट में आई गौहर खान भड़कीं घरवालों पर...

Bigg Boss 16: घरवालों ने गौतम विग और सौंदर्या शर्मा के रिश्ते को बताया फेक। शो के प्रोमो दोनों अपने रिश्ते का बचाव करते नजर आए। इस प्रोमो को देखने के बाद एक्स कंटेस्टेंट और विनर रह चुकीं गौहर खान ने घरवालों पर निकाली भड़ास।

bigg boss 16 (credit pic : instagram)

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। हर एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट ट्रेंड करने लगते हैं। सिर्फ आम लोग ही नहीं, कई पॉपुलर सेलेब्स भी बिग बॉस को फॉलो करते हैं। इसमें से एक एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान (Gauahar Khan) भी हैं, जो शो जीत चुकी हैं। एक्ट्रेस शो को रेगुलर फॉलो ही नहीं करती हैं, बल्कि अपनी तीखी प्रतिक्रिया भी देती हैं। बिग बॉस के नए प्रोमो को देखने के बाद गौहर खान काफी नाराज है।

संबंधित खबरें

बिग बॉस से प्रोमो में घर में कोर्ट रुम दिखाई दे रहे हैं। निमृत कौर वकील बनी है और गौतम और सौंदर्या के रिश्ते को फेक बताने पर बचाव करते नजर आ रही है। टीना दत्ता से लेकर अर्चना गौतम तक को दोनों के बीच की बॉन्डिंग फेक लगती है। गौतम अपना बचाव करते हुए कहते हैं कि जो मेरी फिलिंग है वो हैं। सौंदर्या भी अपने रिश्ते का बचाव करती हैं।

संबंधित खबरें

गौतम और सौंदर्या की दोस्त अब प्यार में बदल चुकी हैं। दोनों को अक्सर कोजी हुए देखा जाता है। इससे पहले भी दोनों के रिश्ते को घरवाले फेक बता चुके हैं। उनका कहना है कि शो में रहने के लिए ऐसा कर रहे हैं। शो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस प्रोमो पर गौहर खान ने रिएक्ट करते हुए कहा कि जो हो रहा है गलत है।

संबंधित खबरें
End Of Feed