Bigg Boss 16: Karan Johar ने किया शिव ठाकरे को एलिमिनेट? वीकेंड का वार पर होगा फुल ऑन ड्रामा

Bigg Boss 16: करण जौहर आज वीकेंड का वार होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही वह अर्चना गौतम और शिव ठाकरे पर जमकर बरसने वाले हैं। वह निमृत कौर आहलूवालिया और मंडली की दोस्ती पर भी सवाल उठाते हैं। बिग बॉस का नया प्रोमो जमकर वायरल हो रहा है।

Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar

मुख्य बातें
  • बिग बॉस का नया प्रोमो जारी हो गया है।
  • करण जौहर मंडली के दोस्ती पर सवाल उठाएंगे।
  • आज घर से बेघर हो जाएगा एक सदस्य।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का आज का वीकेंड का वार काफी अनोखा होने वाला है। पिछसे हफ्ते जहां फराह खान ने शो को होस्ट किया था, अबकी बार बिग बॉस का वीकेंड का वार होस्ट करने की जिम्मेदारी फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) को सौंप दी गई है। वह आज अपने ही अंदाज में बिग बॉस वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही बिग बॉस का एक नया प्रोमो भी जारी कर दिया गया है।इस प्रोमो में करण जौहर अर्चना गौतम और शिव ठाकरे पर जमकर बरसते नजर आ रहे हैं। वह निमृत कौर आहलूवालिया और मंडली की दोस्ती पर भी सवाल उठाते हैं। बिग बॉस का यह नया प्रोमो जमकर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही करण जौहर शिव ठाकरे को घर से बाहर आने के लिए कहते हैं, जिसके बाद तो सोशल मीडिया पर बवाल ही मच गया है।

कौन होगा घर से बेघर?

वीकेंड का वार का नया प्रोमो भी जारी किया गया है, जिसमें करण जौहर, घरवालों से कई तीखे सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। करण जौहर ने मंडली की दोस्ती पर सवाल खड़े करते हुए शिव ठाकरे से पूछा, ‘जब तुम्हारा कोई दोस्त गलत होता है तो तुम्हें उसे समझाना चाहिए या उसके बारे में बाकी लोगों से बुराई करनी चाहिए। क्या तुम्हें लगता है कि सुंबुल की वजह से ही ये मंडली टूटने वाली है। तुम तीनों बीते दिनों से लगातार सुंबुल की बुराई कर रहे हो।' जिसपर शिव ठाकरे अपने आप का बचाव करते हुए कहते हैं, 'अगर आप किसी को बहन या दोस्त बोलते हो तो उसकी गलती पर आपको समझाना भी चाहिए।' जिसके जवाब में करण जौहर कहते हैं कि क्या आप में से किसी ने सुंबुल को एक बार भी समझाने की कोशिश की है।

End of Article
माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें

Follow Us:
End Of Feed