Bigg Boss 16: प्रियंका और निमृत के बीच हुआ कुछ ऐसा, करण जौहर को बीच में रोकना पड़ा टास्क

Bigg Boss 16: आज का वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। एक तरफ जहां घर में दिवाली सेलिब्रेशन होगा तो वहीं, कुछ सदस्यों को करण जौहर से फटकार भी सुनने को मिलेगी।

nimrit and priyanka

Bigg Boss 16: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) इन दिनों सुर्खियों में है। सलमान खान (Salman khan) के शो में कभी घरवालों के बीच जमकर लड़ाई होती है तो कभी लव एंगल देखने को मिलता है। इस हफ्ते वीकेंड का वार सलमान खान नहीं करण जौहर होस्ट करेंगे। शो के होस्ट सलमान खान को डेंगू हो गया , जिसकी वजह से वो इस बार वीकेंड का वार शूट नहीं करेंगे। करण जौहर घरवालों के साथ जहां एक तरफ जमकर मस्ती करते नजर आएंगे तो दूसरी तरफ कुछ सदस्यों की क्लास भी लगाएंगे।

कलर्स टीवी की तरफ से पहले ही एक प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें करण जौहर गोरी नागोरी को डांटते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ घरवालों से पूछते हैं कि क्या गोरी ने जो अर्चना के साथ किया वो ठीक था। करण यही नहीं रुकते हैं वो आगे कहते हैं कि आप फैसला कर लो आपको घर में रहना है या बाहर जाना है।

घरवालों ने कहा- प्रियंका को है मन की सफाई की जरूरत

End Of Feed