Bigg Boss 16: शालीन के सामने फूट-फूटकर रोती नजर आईं टीना दत्ता, बोलीं- कोई किसी के जन्मदिन पर ऐसा कैसे कर सकता है...
Bigg Boss 16 promo: सोशल मीडिया पर बिग बॉस (Bigg Boss 16) का लेटेस्ट प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टीना (Tina Dutta) शालीन के सामने रोती नजर आती हैं। वे कहती हैं कि उनका जन्मदिन खराब हो गया वे ऐसा तो किसी के साथ भी नहीं कर सकती हैं। खासतौर पर तब जब उसका जन्मदिन हो।
Image Credit: Instagram
Bigg Boss 16 promo: बिग बॉस (Bigg Boss 16) का शो इन दिनों जमकर लाइमलाइट में बना हुआ है। कभी घर में जबरदस्त लड़ाई देखी जा सकती है तो कभी घर में दोस्ती के नाम पर खेल खेलते देखा जाता है। वहीं हाल ही में कलर्स द्वारा कई प्रोमो शेयर किए हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि टीना पहले तो कैप्टन बनने को लेकर बेहद उत्साहित दिखती हैं, लेकिन जैसे ही शिव ठाकरे ने अपना गेम पलटा वैसे ही टीना (Tina Dutta) के चेहरे से उनका रंग भी उड़ गया। जी हां, शिव ठाकरे ने टीना दत्ता की जगह निमृत कौर को घर का नया कैप्टन चुन लिया है। जिसके बाद घर में जमकर लड़ाई देखी गई। टीना और निमृत के बीच एक नफरत की दीवार भी खड़ी हो गई है।
वहीं दूसरे प्रोमो में देखा जा सकता है कि जब शिव ठाकरे गार्डन एरिया में खड़े होते हैं वे टीना को 'हैप्पी बर्थडे टीना' 'बर्थडे था तो गिफ्ट को मिलना ही चाहिए डियर' यह कहकर उन्हें चिढ़ाने लगते हैं। जिसके बाद टीना दत्ता (Tina Dutta) बौखला जाती हैं। वे गुस्से में कहती हैं कि डियर अपनी मां को कहना मुझे नहीं मैं कंर्फटेबल नहीं हूं इसे सुनने में। इसके साथ ही वे शिव को काफी उल्टा सीधा बोलती नजर आती हैं। शालीन टीना को समझाते हैं, लेकिन टीना समझने का नाम नहीं लेती हैं।
वहीं कलर्स द्वारा शेयर किए गए लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि टीना (Tina Dutta) से घर का कोई भी सदस्य बात नहीं करता है जबकि इस दिन उनका जन्मदिन होता है। वे शालीन के साथ बैठकर बात करती हैं और इस दौरान वे इमोशनल हो जाती हैं। वे कहती हैं कि किसी ने भी आज मुझसे बात नहीं कि एमसी स्टैन को मैं अच्छा दोस्त मानती थी। ना वो आया। ना निमृत ने कुछ कहा। साथ ही टीना कहती हैं कि मैं हैरान हूं शिव की बात सुनकर कोई किसी के जन्मदिन पर ऐसा कैसे कर सकता है। मैं तो दुश्मन के लिए भी ऐसा ना करूं। बता दें कि कलर्स के इस प्रोमो पर यूजर्स के खास रिएक्शन भी देखे जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Bigg Boss 18: रजत दलाल की हार पर एल्विश यादव ने खोली मेकर्स की पोल, वीडियो देख लोग बोले- तुम रोते रहो...
आशिकी 3 के लिए कार्तिक आर्यन ने बढ़ाए बाल, लंबी की ढाढ़ी, न्यू लुक देख फैंस हुए बेचैन
सैफ अली खान का घर में स्वागत करने लौटी करीना कपूर, चार दिन बाद बहन के घर से आई वापिस
Chhaava Motion Poster: विक्की कौशल की अंगार भरी आंखें देख खुद को नहीं रोक पायी कैटरीना कैफ, इंस्टाग्राम दिया खास रिएक्शन
पंजाब में बैन हुई 'इमरजेंसी' पर Kangana Ranaut का छलका दर्द, बोलीं 'मैं आप लोगों से केवल...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited