Bigg Boss 16: Tina Datta और Shalin Bhanot की शादी करवाने पर तुला ये स्टार, बोला 'मंडप लगवाकर...'
Rajiv on Tina-Shalin love story: बिग बॉस 15 से मशहूर हुए राजीव अदातिया ने ट्वीट करके कहा है कि वो टीना दत्ता-शानीन भनोट की लव स्टोरी देखकर बोर हो गए हैं। मेकर्स को इनकी शादी करवा देनी चाहिए क्योंकि ये दोनों ड्रामा कर रहे हैं और इनका ड्रामा अब खत्म करने का वक्त आ गया है।
Bigg Boss 16: Tina Datta और Shalin Bhanot की शादी करवाने पर तुला ये स्टार, बोला 'मंडप लगवाकर...'
Rajiv on Tina-Shalin love story: बिग बॉस 15 से मशहूर हुए राजीव अदातिया भाईजान के शो के बहुत बड़े फैन हैं। बिग बॉस 16 में जो कुछ भी होता है, राजीव अदातिया उस पर अपनी राय जरूर शेयर करते हैं। राजीव अदातिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से टीना दत्ता और शाहीन भनोत के रिश्ते पर राय शेयर की है, जो हर रोज घर के अंदर इश्क लड़ाते दिख जाते हैं। राजीव अदातिया ने शो के मेकर्स पर यह आरोप लगाया है कि वो टीना दत्ता और शालीन भनोट की केमिस्ट्री पर ज्यादा ही फोकस कर रहे हैं। राजीव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बिग बॉस को घर के अंदर मंडरप भेजना चाहिए ताकि टीना-शालीन शादी कर पाएं।
राजीव अदातिया ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'एक काम करो बिग बॉस मंडप फेजो शालीन और टीना की शादी करो। दोनों को बहुत शौक हौ नाटक करने का, कैमरे के सामने ये भी कर लो। और कर लो खत्म करो यहीं पर लव स्टोरी ट्रैक... पंडित मैं भोजूं।'
राजीव अदातिया अकेले ऐसे नहीं हैं, जिन्हें ऐसा लगता है कि बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के मेकर्स टीना दत्ता (Tina Datta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की केमिस्ट्री पर कुछ ज्यादा ही फोकस कर रहे हैं। आम दर्शकों को भी ऐसा लगता है कि मेकर्स को टीना-शालीन की लव स्टोरी कम दिखानी चाहिए क्योंकि समय के साथ यह बोर करने लगी है। बिग बॉस के घर में जब भी नए प्रतियोगी आते हैं तो 1-2 प्रतियोगी ऐसे होते ही हैं जो अपनी लव स्टोरी के चलते खबरों में आते हैं। बिग बॉस 16 में टीना दत्ता और शालीन भनोट अपने अफेयर की वजह से लोगों के बीच चर्चा में हैं। हालांकि जब भी इन दोनों से पूछा जाता है कि इनके बीच में क्या रिश्ता है, तो ये दोनों यही कहते हैं कि "वी आर जस्ट फ्रेंड्स।" वैसे आपका टीना-शालीन की जोड़ी के बारे में क्या सोचना है, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Exclusive: शादी के नाम से उठ गया है Shilpa Shinde का भरोसा, अकेले रहकर बिताना चाहती हैं जिंदगी
Bigg Boss 18 में हार के लिए Vivian Dsena को मिल रहे हैं ताने, लोग बोले- कॉफी ले आए ट्रॉफी क्यों छोड़ दी...
Kesari Veer: सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी से दो-दो हाथ करते दिखेंगे Vivek Oberoi, ऑफर हुआ निगेटिव किरदार
Saif Ali Khan Discharged: पांच दिन बाद सैफ अली खान को मिली अस्पताल से छुट्टी, पत्नी करीना के साथ लौटे घर
Sushant Singh Rajput की बर्थ एनिवर्सी पर Ekta Kapoor ने शेयर किया पोस्ट, दिखाईं पवित्र रिश्ता की खूबसूरत झलकियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited