Bigg Boss 16: Tina Datta और Shalin Bhanot की शादी करवाने पर तुला ये स्टार, बोला 'मंडप लगवाकर...'

Rajiv on Tina-Shalin love story: बिग बॉस 15 से मशहूर हुए राजीव अदातिया ने ट्वीट करके कहा है कि वो टीना दत्ता-शानीन भनोट की लव स्टोरी देखकर बोर हो गए हैं। मेकर्स को इनकी शादी करवा देनी चाहिए क्योंकि ये दोनों ड्रामा कर रहे हैं और इनका ड्रामा अब खत्म करने का वक्त आ गया है।

Bigg Boss 16: Tina Datta और Shalin Bhanot की शादी करवाने पर तुला ये स्टार, बोला 'मंडप लगवाकर...'

Rajiv on Tina-Shalin love story: बिग बॉस 15 से मशहूर हुए राजीव अदातिया भाईजान के शो के बहुत बड़े फैन हैं। बिग बॉस 16 में जो कुछ भी होता है, राजीव अदातिया उस पर अपनी राय जरूर शेयर करते हैं। राजीव अदातिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से टीना दत्ता और शाहीन भनोत के रिश्ते पर राय शेयर की है, जो हर रोज घर के अंदर इश्क लड़ाते दिख जाते हैं। राजीव अदातिया ने शो के मेकर्स पर यह आरोप लगाया है कि वो टीना दत्ता और शालीन भनोट की केमिस्ट्री पर ज्यादा ही फोकस कर रहे हैं। राजीव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बिग बॉस को घर के अंदर मंडरप भेजना चाहिए ताकि टीना-शालीन शादी कर पाएं।

राजीव अदातिया ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'एक काम करो बिग बॉस मंडप फेजो शालीन और टीना की शादी करो। दोनों को बहुत शौक हौ नाटक करने का, कैमरे के सामने ये भी कर लो। और कर लो खत्म करो यहीं पर लव स्टोरी ट्रैक... पंडित मैं भोजूं।'

End Of Feed