Bigg Boss 16: राखी सावंत ने सरेआम उड़ाया शर्लिन चोपड़ा का मजाक, एक्ट्रेस ने साजिद खान के खिलाफ दर्ज की थी शिकायत

Rakhi Sawant on Sherlyn Chopra: हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने जुहू पुलिस स्टेशन में मीटू आरोपों को लेकर साजिद खान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसी सिलसिले में राखी सावंत ने साजिद पर इल्जाम लगाने पर शर्लिन चोपड़ा की खूब खिल्ली उड़ाई है। राखी ने कहा कि किसी पर दोष लगाने से पहले 10 बार सोचो।

Rakhi Sawant and Sajid Khan

Rakhi Sawant on Sherlyn Chopra: बॉलीवुड फिल्म निर्माता साजिद खान (Sajid Khan) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों साजिद खान सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में नजर आ रहे हैं। फिल्म निर्माता की एंट्री को लेकर सोशल मीडिया पर एक जंग छिड़ी हुई है। एक तरफ जहां कई सेलेब्स ने साजिद खान को शो से बाहर करने की मांग की, वहीं कई साजिद खान के सपोर्ट में भी सामने आए। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी। एक्ट्रेस ने जुहू पुलिस स्टेशन में साजिद खान पर लगे मीटू आरोपों को लेकर शिकायत की थी। ऐसे में अब राखी सावंत ने पपराजी से बात करते हुए सरेआम शर्लिन चोपड़ा की खिल्ली उड़ाई है।

राखी सावंत ने रोने की एक्टिंग करते हुए शर्लिन चोपड़ा पर तंज कसा है। राखी सावंत वीडियो में कहती कि पुलिस स्टेशन में भी मुझे (शर्लिन चोपड़ा) किसी ने नहीं पूछा, मेरा कोई केस नहीं ले रहा। साजिद खान बहुत कसूरवार है लेकिन एक भी पुलिस वाला केस नहीं ले रहा। इसके बाद राखी कहती हैं कि कोई पुलिस केस क्यों लेगा? जब साजिद खान कसूरवार ही नहीं है। जब उनके खिलाफ कोई आया ही नहीं पुलिस स्टेशन में, किसी ने गवाही नहीं दी, कोर्ट ने फांसी या काला पानी की सजा ही नहीं दी, चार किलो मेकअप लगा के और साड़ी पहनके मीडिया के सामने दूसरों पर दोष लगाते हो। राखी ने यहां तक कह दिया कि शर्म नहीं आती तुम्हें, चुल्लू भर पानी में डूब के मर नहीं जाते तुम। किसी पर दोष लगाने से पहले 10 बार सोचो। ये मीडिया है दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी।

End Of Feed