Bigg Boss 16: सलमान खान के शो में वाइल्डकार्ड एंट्री लेंगी Rakhi Sawant? कंटेस्टेंट्स की आएगी शामत
Rakhi Sawant As Wildcard Contestant in BB 16: बीते कई दिनों से रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' में जल्द ही वाइल्डकार्ड एंट्री होने वाली है। वहीं अब रिपोर्ट्स में बताया गया है कि राखी सावंत इस रिएलिटी शो में एक बार फिर वाइल्डकार्ड बनकर एंट्री लेने वाली हैं।
इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में राखी सावंत ने वाइल्डकार्ड एंट्री को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस बार वह बिग बॉस 16 हिंदी के घर के अंदर नहीं जा रही हैं लेकिन वह बिग बॉस मराठी का हिस्सा बनने जा रही हैं। राखी सावंत बिग बॉस में एंटरटेनमेंट के लिए जानी जाती हैं। राखी सावंत को जल्द ही बिग बॉस मराठी में देखा जाएगा। बिग बॉस 16 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की बात करें तो इंटरनेट पर कई नाम चर्चा में हैं। रिद्धिमा पंडित और श्रीजिता डे जैसे कई शोज का नाम शोज में एंट्री लेने के लिए सामने आया है। हालांकि दोनों अदाकाराओ ने इस तरह की अफवाहों का खंडन किया है।
फिलहाल साजिद खान, शालीन भनोट, टीना दत्ता, निमृत कौर, अब्दु रोजिक, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता और सौंदर्या शर्मा घर के अंदर हैं। घर के अंदर हर रोज एक नया ड्रामा देखने को मिलता है। इस शो में हर बार वीकेंड के वार सलमान खान शो में मौजूद सदस्यों की क्लास लेते हैं। बीते वीकेंड के वार पर सलमान खान ने साजिद खान और अर्चना गौतम को खूब लताड़ लगाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited