Bigg Boss 16: घर में फिर खुलेआम सिगरेट पीते दिखे साजिद खान, लोगों ने मेकर्स को लगाई लताड़

Sajid Khan Smoking Openly: साजिद खान ने एक बार फिर सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' के नियमों की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी हैं। बिग बॉस के बार-बार मना करने के बाद भी उन्हें घर में खुलेआम सिगरेट पीते हुए देखा गया। साजिद खान की इस हरकत को देखते हुए लोगों ने फिल्म को खूब खरी-खोटी सुनाई है।

Sajid Khan

Sajid Khan Smoking Openly: 'बिग बॉस 16' में साजिद खान (Sajid Khan) की एंट्री को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे है। कई फैन्स सोशल मीडिया अपर साजिद खान को सपोर्ट भी करने लगे थे लेकिन बीते एपिसोड में उनकी हरकत देखने के बाद उन्होंने एक बार फिर फिल्म निर्माता को खूब लताड़ लगाई है। दरअसल बिग बॉस ने कई बार साजिद खान को घर में खुलेआम स्मोकिंग करने से मना किया और उन्हें बार-बार चेतावनी भी दी। मगर साजिद खान अपनी हरकतों से बाज आते नहीं नजर आए। बीते एपिसोड में उन्हें बाहर गार्डन एरिया में सोफे बैठे हुए सिगरेट पीते हुए देखा गया। साजिद खान को ऐसा करते हुए देखने के बाद लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है।

संबंधित खबरें

'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के घर में साजिद खान नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने साजिद खान को खुलेआम सिगरेट पीते हुए देखने के बाद लिखा, 'साजिद खान समय-समय पर घर में सभी नियम तोड़ रहे हैं लेकिन बिग बॉस अपने दामाद को सजा दी ही नहीं सकते क्योंकि बिग बॉस खुद उनसे डरते हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'आप लोग कैसे ये भूल गए कि साजिद खान फराह खान का भाई है, जो पहले भी कई सीजंस होस्ट कर चुकी हैं। फराह खान का भाई होने के नाते उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट तो मिलेगा ही। उन्हें कभी भी मेकर्स की ओर नॉमिनेट नहीं किया गया जबकि ऑडियंस उन्हें पसंद भी नहीं करती।' यहां देखें ये ट्वीट्स...

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed