Bigg Boss 16: अर्चना के कमेंट पर भड़के साजिद खान, गुस्से में खोया आपा और फिर मारने दौड़े....

Bigg Boss 16: बिग बॉस में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। घर में एक बार फिर अर्चना और साजिद खान के बीच टास्क के दौरान हुआ बड़ा झगड़ा। क्या एक बार फिर होगी अर्चना के साथ हाथापाई।

bigg boss 16 (24)

bigg boss 16 (credit pic: instagram)

Bigg Boss 16 : टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। हर बीतते हफ्ते के साथ शो दिलचस्प होता जा रहा है। घर में कोई भी टास्क हो कंटेस्टेंट्स के बीच हमेशा झगड़ा होता है। घर में ऐसा कोई सदस्य नहीं है, जिसके साथ अर्चना गौतम (Archana Gautam) का झगड़ा नहीं हुआ है। हाल ही में अर्चना का साजिद खान (Sajid Khan) के साथ जबरदस्त झगड़ा हुआ। इस दौरान दोनों ने अपना आपा खो दिया। अर्चन और गौतम ने झगड़े में एक- दूसरे के पेरेंट्स पर पर्सनल अटैक किया।

प्रोमो में घरवालों के बीच राशन टास्क हो रहा था और इस बार बिग बॉस ने घरवालों के लिए ट्रक भरकर घरवालों के खाना भेजा। सभी सदस्य अपने हिस्से के राशन को लेने के लिए ट्रक में बैठे नजर आए। उसी दौरान साजिद ने कहा, हलकाने वाले लोगों को लगता है उनका बाप शो चलाता है। इसके जवाब में अर्चना ने जवाब देते हुए कहते है कि मेरा बाप इतने अमीर होते को वो बिग बॉस को चला सकते, आप अपने बाप को बोल दीजिएगा ना वो चला लेंगे।

टास्क के दौरान अर्चन और साजिद के बीच हुआ झगड़ा

इस बात को सुनने के बाद साजिद अपना आपा खो देते हैं और अर्चना को ट्रक से बाहर उतरने को कहते है। वो कहते हैं तूने मेरे मां- बाप का नाम लिया, चल उतर। इतना ही नहीं साजिद अर्चना को अपनी औकात देखने को कहते हैं। इसके बाद अर्चना कहती है कि मेरे मां बाप पर जा रहे हो, अपनी मां पे जा फाड़ कर रख दूंगी।अर्चना की ये बातें सुनकर साजिद काफी गुस्सा हो जाते हैं और अर्चना को ट्रक से उतराने के लिए आते है। उन्हें इस दौरान शिव और एमसी स्टैन रोक लेते हैं। क्या अर्चना और साजिद के बीच होगा बड़ा झगड़ा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited