Bigg Boss 16: 'तू उससे शादी कर ले..' अब्दु रोजिक को लेकर साजिद खान और निमृत कौर के बीच हुई बहसबाजी

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में अब्दु रोजिक और निमृत कौर आहलूवालिया को लेकर चर्चाएं बनी हुई हैं। बीते कुछ दिनों से यही मुद्दा जोरों पर हैं। आज बिग बॉस के एपिसोड में साजिद खान और निमृत कौर आहलूवालिया के बीच इसी बात को लेकर बहस होने वाली है।

Abdu Rozik, Sajid Khan and Nimrit Kaur Ahluwalia

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। उनकी क्यूटनेस पर हर कोई फिदा हो गया है। हालांकि बीते दिनों से अब्दु रोजिक और निमृत कौर आहलूवालिया को लेकर चर्चाएं बनी हुई हैं। अब्दु रोजिक की मजाक-मजाक में निमृत को लेकर फीलिंग्स सीरियस हो गई, जिसके बाद साजिद खान, अब्दु को निमृत से दूर रहने की सलाह देते हुए भी नजर आ रहे हैं। जिसकेसाथ ही साजिद, निमृत को भी यह स्थिति समझदारी से हैंडल करने के लिए कहते नजर आने वाले हैं। आज बिग बॉस के एपिसोड में साजिद खान और निमृत कौर आहलूवालिया के बीच इसी बात को लेकर बहस होने वाली है। इस बहस के बीच साजिद कुछ ऐसा कह देते हैं जो निमृत को बिलकुल अच्छा नहीं लगता है।

संबंधित खबरें

'तू उससे शादी कर ले'

संबंधित खबरें

इस बीच साजिद खान, निमृत से बाद करते हैं कि तुझे पता है वो तुझे प्रपोज करने वाला था। जिसके जवाब में निमृत कहती हैं प्लीज ऐसे मत बोलो कि मुझे उसकी चिंता नहीं हैं। साजिद कहते हैं, 'तो फिर तू उससे शादी कर ले। या फिर उसके दिल पर पत्थर मार दे'। इसके बाद निमृत कुछ परेशान नजर आती हैं और साजिद से कहती हैं कि यह कैसा सवाल है।

संबंधित खबरें
End Of Feed