Bigg Boss 16: साजिद खान ने घरवालों के आगे जमाई धौंस, कहा-'एक मिनट में बाहर भेज दूंगा..'

Bigg Boss 16: सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस में लड़ाई-झगड़ा और बहसबाजी आम बात है। बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में साजिद खान और प्रियंका चौधरी के बीच भी तगड़ी लड़ाई देखने को मिली है। इस बीच साजिद खान बिग बॉस के बाकी घरवालों को धौंस जमाते नजर आए हैं।

Sajid Khan and Priyanka Chaudhary

Sajid Khan and Priyanka Chaudhary

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • साजिद खान ने घरवालों को दिखाया झूठा रुतबा।
  • बिग बॉस से बाहर निकालने की दी धमकी।
  • प्रियंका चौधरी से हुआ साजिद की बहसबाजी।

Bigg Boss 16: बिग बॉस के हर सीजन में लड़ाई-झगड़ा और बहसबाजी आम बात है। बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के लेटेस्ट एपिसोड में साजिद खान (Sajid Khan) और प्रियंका चौधरी (Priyanka Chaudhary) के बीच भी तगड़ी लड़ाई देखने को मिली है। प्रियंका ने जब साजिद खान के सुंबुल तौकीर खान को बचाने के फैसले को गलत बताया तो साजिद भड़क गए और उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे। इस बीच साजिद खान बिग बॉस के बाकी घरवालों को धौंस जमाते हुए भी नजर आए हैं। साजिद ने प्रियंका को बुरा भला तो बोला ही इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि अगर वह चाहें तो दो मिनट में गेम पलट सकते हैं और इस शो से बाहर पटक सकते हैं। जिसके बाद फैंस को भी साजिद का यह व्यवहार पसंद नहीं आ रहा है और उनपर अपनी पॉवर का गलत फायदा उठाने का आरोप लगाया जा रहा है।

'मैं अभी बाहर निकाल सकता हूं'

प्रियंका चौधरी से हुई बहस के बाद साजिद खान काफी आग बबूला नजर आए। उन्होंने अपनी बात रखते हुए पहले शांति से कहा, 'जब गौतम ने बजर दबाया तो वह सही, शालीन ने दबाया तो भी सही लेकिन अगर मैने सुंबुल के लिए बजर दबाया तो मुझे इन लोगों ने विलेन बना दिया'। जिसपर अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी ने कहा, 'बाकी कंटेस्टेंट जिन्होंने बजर दबाया उनका कुछ ना कुछ कनेक्शन था, आपका सुंबुल के लिए बजर दबाना गलत फैसला था। 'इसके बाद साजिद खान चिड़ गए और कहने लगे, 'मुझे गेम पलटने पर मजबूर मत करो, मैं अगर चाहूं तो तुम्हें इसी वक्त शो से बाहर कर सकता हूं'।

इस बीच फैंस का मानना है कि इस तरह साजिद खान का घरवालों को धमकी देना बिलकुल सही नहीं है। घर के बाहर आप कितने भी बड़े प्रोड्यूसर हो सकते हो लेकिन यहा सभी कंटेस्टेंट एक समान है। लोगों का मानना है कि साजिद खान अपनी झूठी शान से कंटेस्टेंट को डराना चाहते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited