Bigg Boss 16: सलमान खान ने अर्चना को उकासने के लिए लगाई शिव ठाकरे की क्लास, बोले- डोज दूं क्या, तुम्हारी याददाशत कमजोर है...

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान लगाएंगे शिव ठाकरे की क्लास। सलमान खान के सामने रोते नजर आईं अर्चना गौतम। आज का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है।

bigg boss 16 (credit pic: instagram)

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 इन दिनों टीवी पर धमाल मचा रहा है। शो में इस हफ्ते हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक तरफ जहां अर्चना गौतम (Archana Gautam) और शिव ठाकरे (Shiv Thakare) की हाथा-पाई हूं जिसके बाद उन्हें घर से बेघर कर दिया गया। आज वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) लेंगे इस बात का हिसाब और करेंगे कुछ चौंकाने वाले खुलासे। कलर्स टीवी की तरफ से प्रोमो जारी किया गया। प्रोमो में अर्चना नजर आ रही है, जिसका मतलब है वो घर में वापसी कर सकती हैं। सलमान खान ने अर्चना को उक्साने के लिए शिव की लगाई क्लास।

प्रोमो में सलमान खान कहते हैं, अर्चना ने जो किया वो गलत था। लेकिन शिव भी सही नहीं है। शिव जानता था कि अर्चना को उसकी पार्टी और दीदी के बारे में कहेंगे तो वो भड़क जाएगी और वो अपनी छाती पिटते नजर आते है। उन्होंने आगे कहा, बहुत अच्छा, बढ़िया प्लान और बहुत ही स्मार्ट तरीके से तुमने उसे प्ले किया। अर्चना कांग्रेस पार्टी की सदस्य है और दीदी से यहां मतलब प्रियंका गांधी वाड्रा से है। शिव कहते हैं कि मेरे कोई ऐसी मंशा नहीं थे, जिस पर सलमान कहते हैं चुप हो जाओ। डोज दूं क्या तुम्हारी याददाशत बहुत ही वीक होती जा रही है।

सलमान ने लगाई शिव ठाकरे की क्लास

End Of Feed