Bigg Boss 16: एमसी स्टेन पर जमकर बरसे सलमान खान, कहा- 'तुम अभी बाहर जा सकते हो..'

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में आज सलमान खान कई कंटेस्टेंट की वाट लगाने वाले हैं। मशहूर रैपर एमसी स्टेन (MC Stan) बिग बॉस के घर से बाहर जाना चाहते हैं, बीते कई दिनों से वह लगातार यही बात कर रहे हैं कि अब उनका बिग बॉस में मन नहीं लग रहा। इस बात पर सलमान उनपर बरसने वाले हैं।

Salman Khan on MC Stan

मुख्य बातें
  • सलमान खान आज एमसी स्टेन को खरी खोटी सुनाएंगे।
  • एमसी स्टेन के लिए घर से बाहर का रास्ता खोला जाएगा।
  • आज वीकेंड का वार बेहद धमाकेदार होने वाला है।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में आज सलमान खान (Salman Khan) 'वीकेंड का वार' एपिसोड में नजर आने वाले हैं। सलमान खान इस वीकेंड का वार पर कई कंटेस्टेंट की वाट लगाने वाले हैं। जिनमें मशहूर रैपर एमसी स्टेन (MC Stan) भी शामिल हैं। बिग बॉस के घर से एमसी स्टेन बाहर जाना चाहते हैं। बीते कई दिनों से वह लगातार यही बात कर रहे हैं कि अब उनका बिग बॉस में मन नहीं लग रहा। इस बात पर सलमान खान उन्हें खरी खोटी सुनाने वाले हैं। सलमान खान, एमसी स्टेन से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर तुम्हे बिग बॉस के घर से बाहर ही जाना था तो तुम शो में आए ही क्यों? इसपर एमसी स्टेन के पास कोई जवाब नहीं है। आज सलमान खान का एंग्री अवतार एक बार फिर फैंस को देखने को मिलेगा। क्या एमसी स्टेन आज घर से बेघर हो जाएंगे?

सलमान ने एमसी स्टेन के लिए खोला बाहर का गेट!

बिग बॉस के प्रोमो में सलमान खान, एमसी स्टेन को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। सलमान खान कहते हैं, 'तू बाहर अपने फैंस को क्या बताया चाहता है कि एमसी स्टेन लूजर (Looser) है वो हार मान गया। तू हर हफ्ते नॉमिनेट होता है पर तुझे फैंस बचा लेते हैं क्योंकि वो तुझे देखना चाहते हैं और तूने बाहर जाने की रट लगा रखी है। अगर इतना ही बाहर जाना है तो मैं बाहर का गेट खोल देता हूं।' इसके बाद सलमान बोलते हुए नजर आते हैं कि बाहर का गेट खोल दिया जाए। हालांकि इस बीच एमसी स्टेन के दोस्त शिव ठाकरे और निमृत कौर आहलूवालिया उन्हें समझाते हुए नजर आ रहे हैं कि कुछ हफ्तों की और बात है बीच में शो छोड़ने का कोई फायदा नहीं है।

End Of Feed