Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक को मिला सलमान खान का सपोर्ट, साजिद खान को सुनाई खरी-खोटी

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में आज शुक्रवार का वार एपिसोड में सलमान खान, साजिद खान की क्लास लगाने वाले हैं। दरअसल सलमान खान का मानना है कि साजिद, अब्दु रोजिक की निमृत कौर आहलूवालिया को लेकर फीलिंग्स का मजाक उड़ा रहे हैं। जिसको लेकर सलमान उन्हें खरी-खोटी सुनाने वाले हैं

Salman Khan on Sajid Khan

मुख्य बातें
  • सलमान खान लगाएंगे साजिद खान की क्लास।
  • अब्दू की फीलिंग्स का मजाक उड़ाते हैं साजिद खान।
  • बिग बॉस वीकेंड का वार एपिसोड धमाकेदार होने वाला है।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में आज शुक्रवार का वार (Bigg Boss Weekend Ka Vaar) एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) हर बार की तरह कंटेस्टेंट की क्लास लेने वाले हैं। इस बार भाईजान के निशाने पर होंगे साजिद खान। दरअसल सलमान खान का मानना है कि साजिद, अब्दु रोजिक को गलत रास्ता दिखा रहे हैं। वह अब्दू की निमृत कौर आहलूवालिया को लेकर फीलिंग्स का मजाक उड़ा रहे हैं। जिसको लेकर सलमान, साजिद को खरी-खोटी सुनाने वाले हैं। इसके साथ ही सलमान खान, साजिद के उस आइडिया पर भी सवाल खड़ा करते नजर आएंगे, जिसमें वह निमृत के जन्मदिन पर अब्दु को अपनी बॉडी पर हैप्पी बर्थडे लिखने के लिए कहते हैं।

सलमान का मानना है एक तरह तो तुम अब्दु की फीलिंग्स को बढ़ावा देते हो वहीं दूसरे ओर उसे निमृत से बात करने से मना कर देते हो। इन सब से अब्दु की फीलिंग्स का बाहर मजाक बनकर रह गया है।

साजिद खान की लगेगी क्लास

End Of Feed