Bigg Boss 16: सलमान खान ने लगाई शालीन भनोट को फटकार, शो छोड़ने पर बताया लूजर!

Bigg Boss 16: आज वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। शो में सलमान खान शालीन भनोट और एमसी स्टैन को फटकार लगाने वाले हैं। शालीन ने कहा वो शो छोड़कर जाना चाहते हैं। इस बात पर सलमान खान ने दिखाया शालीन को आइना।

bigg boss 16 (credit pic: instagram)

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में आज वीकेंड का वार एपिसोड होने वाला है। इस बार वीकेंड का वार हाई वोल्टेज ड्रामा से भरपूर होने वाला है। शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) आज के एपिसोड में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और एमसी स्टैन (Mc Stan) के झगड़े पर दोनों की क्लास लगाएंगे। सलमान के समझाने के बाद भी शालीन बार- बार घर छोड़कर जाने के जिद्द करते हैं। उनका कहना कि शो में उनके साथ फिजिकल वाइलेंस हुआ है। ऐसे में मेकर्स को शिव और स्टैन पर एक्शन लेने की जरूरत है। अगर ऐसा नहीं होता है तो वो इस घर को छोड़कर चले जाएंगे। सलमान खान शालीन भनोट को समझाने की कोशिश करते हैं कि अगर आप शो छोड़कर जाना चाहते हैं तो हम मना नहीं करेंगे।

संबंधित खबरें

सलमान ने लगाई शालीन को फटकार

संबंधित खबरें

प्रोमो में सलमान शालीन से पूछते हैं कि शालीन एक बात बताओं तुम शो में क्या करने आए थे। शो जीतने आए थे, लेकिन अब तुम क्या कर रहे हो? तुम एक लूजर कहलाओगे। हम जानते हैं कि तुम्हारे पास बहुत पैसे हैं 2 करोड़ का अमाउंट दे दोगे। लेकिन लोग तुम्हारा मजाक उड़ाएंगे। इतना ही नहीं, सलमान कहते हैं कि तुम क्या दिखाना चाहते हो।

संबंधित खबरें
End Of Feed