Bigg Boss 16: सलमान खान ने निकाली शालीन भनोट की हेकड़ी, एमसी स्टेन की भी उधेड़ी बखिया

Salman Khan Angry on Shalin and MC Stan: बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में शालीन भनोट और एमसी स्टेन के बीच जमकर लड़ाई हुई थी। दोनों एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गए थे। हाल ही में मेकर्स ने बिग बॉस 16 का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें सलमान खान दोनों कंटेस्टेंट्स को लताड़ लगाते दिखाई दे रहे हैं।

Salman Khan

Salman Khan Angry on Shalin and MC Stan: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में लड़ाई और झगड़ा होना आम बात है। बीते एपिसोड में भी बिग बॉस 16 के घर में खूब बवाल मचा। कल के एपिसोड में शालीन भनोट और एमसी स्टेन के बीच तगड़ी लड़ाई हुई। ये लड़ाई इस हद तक बढ़ गई कि दोनों हाथापाई पर उतर आए। हालांकि घर में मौजूद बाकी सदस्यों ने इस लड़ाई के दौरान दोनों को शांत कराने की पूरी कोशिश की। शालीन और एमसी स्टेन ने लड़ाई करते हुए एक दूसरे को खूब गालियां भी दीं। ऐसे में अब शुक्रवार के वार पर सलमान खान इन दोनों कंटेस्टेंट्स की क्लास लेते नजर आएंगे।

संबंधित खबरें

मेकर्स ने बिग बॉस 16 से जुड़ा एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) शालीन भनोट और एमसी स्टेन पर आगबबूला होते नजर आ रहे हैं। सलमान खान कह रहे हैं, 'एक आदमी अपने आप को ब्रूसली समझा और दूसरा आदमी अपने आप को दारा सिंह समझ रहा है।' इसके बाद शालीन भनोट सलमान खान से कहते हैं कि आप मुझे एक बार बोले। इसके बाद सलमान कहते हैं कि क्या परमिशन दूं, मैं इसको जान से मार डालों। स्टेन जब किसी को गाली बकता है ना तो सुनने की भी आदत डाल दे। अम्मी-अम्मी करता रहता हैं ना तू, अम्मी को ये क्लिप भेजूं। वीडियो के लास्ट में शालीन कहते हैं या तो ये जा रहा है या मैं जा रहा हूं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed