शालीन भनोट के खिलाफ गौहर खान से लेकर राजीव अदातिया ने ट्विटर पर खोला मोर्चा, उर्वशी ढोलकिया ने कहीं ये बात...

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में इन दिनों हाइ वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। शालीन ने गौतम को लड़ाई में किया महिलाओं का अपमान। शालीन के इस स्टेटमेंट के बाद कई सेलेब्स ने एक्टर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल।

bigg boss 16 (18)

bigg boss 16 (credit pic: instagram)

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में इन दिनों धमाकेदार ड्रामा चल रहा है। घरवालों के बीच नॉमिनेशन टास्क के दौरान जमकर लड़ाई हूं। इस लड़ाई में गौतम और शालीन के बीच जमकर झगड़ा होता है। इस झगड़े में दोनों एक- दूसरे को बुरा- भला कहते हैं। शालीन गौतम को जनानी, कमजोर और औरत जैसे शब्द कहते हैं। इसक बदले में गौतम भी जवाब देते हैं। इस झगड़े के बाद बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट शालीन भनोट ट्रोलर्स के निशाने पर है। ट्रोलर्स के साथ- साथ सेलेब्स ने भी शालीन की ट्विटर पर क्लास लगाई है। एक्टर लगातार घर में चिकन का राग अलापते रहते हैं। उनका कहना है कि उन्हें हर रोज 250 ग्राम चिकन की जरूरत होती है। बिग बॉस के मेकर्स उन्हें लगातार प्रोटीन की डेली डोज दे रहे हैं, लेकिन फिर भी शालीन इसका बार- बार मुद्दा बनाते हैं।

गौतम विग और शालीन भनोट के बीच में झगड़ा होता है। इस झगड़े के बाद गौहर खान, राजीव अदातिया, कुशाल टंडन समेत कई सेलेब्स ने शालीन के खिलाफ ट्विटर पर खोला मोर्चा। कुशाल टंडन ने कहा कि मेरी शालीन से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन उसे महिलाओं के लेकर इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। तुम टेलीविजन पर महिलाओं को कमजोर वर्ग बता रहे हों। उर्वशी ढोलकिया ने शालीन की क्लास लगाते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मिस्टर शालीन भनोट, मैं महिला हूं। मुझे बस यही कहना है। तुम बस चिकन खाओ, महिलाओं के पुास बहुत काम है'।

उर्वशी ने ट्विटर पर लगाई शालीन की क्लास

बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने कहा कि शालीन भनोट इस तरह से कैसे सोच सकता है। महिला इस दुनिया में एक नई को जिंदगी को लेकर आती है, आप उन्हें कमजोर कह रहे है। महिला कभी कमजोर नहीं होती है। बिस बॉस 16 के कंटेस्टेंट ने इस बात को मुद्दा नहीं बनाया। घर में राशन और किचन ड्यूटी को लेकर हमेशा मुद्दा बनता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited