Bigg Boss 16:शिव ठाकरे और निमृत कौर आहलूवालिया की दोस्ती को तोड़ने में लगे घरवाले, क्या हो पाएंगे सफल?

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में अब दोस्ती के खत्म होने का दौर शुरू हो गया है। अब सभी कंटेस्टेंट की नजरें सीधा ट्रॉफी पर होने वाली हैं। इस बीच बिग बॉस 16 में निमृत कौर आहलूवालिया और शिव ठाकरे की दोस्ती के भी कई चाहनेवाले हैं। इस बीच अब दोनों की दोस्ती में दरार आने वाली है।

Nimrit Kaur Ahluwalia and Shiv Thakare

मुख्य बातें
  • निमृत और शिव ठाकरे की दोस्ती में दरार आने वाली है।
  • सौंदर्या शर्मा और शालीन भनोट, निमृत को भड़काने वाले हैं।
  • बिग बॉस 16 का नया प्रोमो जारी हो गया है।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर चल रहा है। इस बीच अब घर में अब दोस्ती के खत्म होने का दौर भी शुरू हो गया है। शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और निमृत कौर आहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) समेत अब सभी कंटेस्टेंट की नजरें सीधा बिग बॉस की ट्रॉफी पर होने वाली हैं। इस बीच बिग बॉस 16 का नया प्रोमो जारी किया गया है। निमृत कौर आहलूवालिया और शिव ठाकरे की दोस्ती के बीच दरार आने वाली है। दोनों कंटेस्टेंट की दोस्ती के कई चाहनेवाले हैं। अब फैंस सवाल उठा रहे हैं कि फिलाने से चंद हफ्तों पहले क्या शिव और निमृत की दोस्ती टूट जाएगी। इस बीच बाकी घरवाले खास तौर पर सौंदर्या शर्मा और शालीन भनोट दोनों की दोस्ती को हमेशा के लिए तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

वह लगातार निमृत के कान भर रहे हैं। जिसका असर भी देकने को मिल रहा है। शिव और निमृत के बीच बहसबाजी देखने को मिलती है और दोनों एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने लगते हैं।

संबंधित खबरें

टूट जाएगी निमृत और शिव की दोस्ती?

संबंधित खबरें
End Of Feed