Bigg Boss 16: मां को देख फूट-फूट कर रोने लगे शालीन भनोट, एक्टर की मां ने दी इमेज सुधारने की सलाह

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में आज के एपिसोड में जमकर बवाल होने वाला है। टीना दत्ता और शालीन भनोट की मां आज बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली हैं। इस बीच घर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। शालीन भनोट अपनी मां को देखकर भावुक हो जाते हैं और फूट-फूट कर रोने लगते हैं।

Shalin Bhanot and His Mother

मुख्य बातें
  • बिग बॉस में मां को देख भावुक हुए शालीन भनोट।
  • टीना और शालीन की मां आज बिग बॉस में आने वाली हैं।
  • शालीन भनोट को देख फूट-फूटकर रोने लगते हैं।

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में आज के एपिसोड (Bigg Boss 16 Family Week) में शालीन भनोट, टीना दत्ता और अब्दु रोजिक के फैमिली मेंबर घर में एंट्री लेने वाले हैं। टीना और शालीन की मां के घर में एंट्री के साथ ही बिग बॉस में जमकर बवाल होने वाला है। टीना दत्ता और शालीन भनोट की मां आज बिग बॉस के घर में लाइमलाइट में रहने वाली हैं। इस बीच घर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। शालीन भनोट अपनी मां को देखकर भावुक हो जाते हैं और फूट-फूट कर रोने लगते हैं। बिग बॉस के नए प्रोमो में जैसे ही शालीन की मां घर में एंट्री लेती हैं, शालीन के अंदर मौजूद दर्द, आंसू बनकर बाहर आ जाता है। अपनी मां को गले-गलाकर एक्टर अपने आंसू नहीं रोक पाने और जोर-जोर से रोने लगते हैं। इस वक्त बिग बॉस के घर में शालीन भनोट बिलकुल अकेला महसूस कर रहे हैं ऐसे में किसी अपने को देखकर उनका भावुक होना लाजमी सी बात है।

संबंधित खबरें

शालीन की मां ने दी इमेज सुधारने की नसीहत

संबंधित खबरें

इस बीच बिग बॉस के नए प्रोमो में शालीन भनोट की मां उनसे कहती हैं, 'टीवी पर ये सब काफी गलत दिख रहा, इमेज काफी गंदी दिख रही है।' अब अपनी मां कि इस राय को शालीन भनोट किस तरह से लेते हैं यह देखने वाली बात होगी। हालांकि टीना और शालीन को देखकर यह तो लगभग साफ हो गया है कि वह अब दोबारा एक दूसरे के करीब नहीं आना चाहते।

संबंधित खबरें
End Of Feed