Bigg Boss 16: शालीन भनोट को छोड़ अब अंकित गुप्ता के पीछे पड़ीं टीना दत्ता, जमकर किया फ्लर्ट!
Bigg Boss 16; Shalin Bhanot and Tina Dutta: बिग बॉस के घर में टीना दत्ता और शालीन भनोट एक दूसरे को बस एक अच्छा दोस्त मानते हैं, लेकिन उनके हरकतें ऐसी होती है कि मानों दोनों रिलेशनशिप में हैं। बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में टीना दत्ता अंकित गुप्ता के साथ फ्लर्ट करती नजर आई हैं। जिसको देख शालीन आग बबूला हो गए।
Bigg Boss 16 Ankit Gupta and Tina Dutta
मुख्य बातें
- टीना दत्ता ने अंकित गुप्ता के साथ जमकर फ्लर्ट किया।
- टीना को फ्लर्ट करता देख शालीन भनोट जेलेस हो गए।
- अंकित गुप्ता बिग बॉस के घर के नए कप्तान बन गए हैं।
Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में बीते कुछ दिनों से शालीन भनोट और टीना दत्ता के रिश्ते पर सवाल उठते आ रहे हैं। इस बीच दोनों ने एक दूसरे को केवल एक अच्छा दोस्त ही बताया। अब समय-समय पर वह अपने इस दोस्त वाले बयान को खुद ही झूठा करार दे रहे हैं। बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में टीना दत्ता, टीवी एक्टर अंकित गुप्ता के साथ जमकर फ्लर्ट करती नजर आ रही हैं। टीना कभी अंकित के बालों की तारीफ करती हैं, तो कभी इनके हाव भाव की। इस बीच शालीन भनोट का रिएक्शन देखने वाला होता है। टीना को अंकित के साथ फ्लर्ट करता देख शालीन आग बबूला हो जाते हैं और वहां से उठकर चले जाते हैं। संबंधित खबरें
जब प्यार नहीं तो जलती क्यों है?संबंधित खबरें
टीना दत्ता और शालीन भनोट बात कर रहे थे, तब ही अंकित सामने आ जाते हैं। इस बीच टीना उनके बालों, स्माइल और ड्रिसिंग सेंस की तारीफ करने लगती हैं और अंकित गुप्ता भी उनसे मजे लेने लगते हैं। वह शाहरुख खान का बाहें खोलने वाला आइकोनिक स्टेप भी करते हैं, जिसको देख टीना और भी खुश हो जाती हैं। इस बीच शालीन भनोट का मुंह बन जाता है और शालीन वहां से उठकर चले जाते हैं। अंकित उनसे कहते हैं, ‘तू जेलेस मत होना ये जानबूझ कर दी कर रही है।’संबंधित खबरें
अंकित गुप्ता बने घर के राजासंबंधित खबरें
इस बीच बिग बॉस के कप्तानी वाले टास्क के बाद अंकित गुप्ता को घर का नया कप्तान यानी राजा बना दिया गया है। कप्तानी का टास्क बेहद कांटे का रहा था, जहां शालीन, अंकित और प्रियंका ने मिलकर सबसे पहले सुंबुल को बाहर कर दिया, फिर दूसरे राउंड में प्रियंका ने शालीन को बाहर कर दिया और अंत में प्रियंका को हराकर अंकित घर के नए कप्तान बन गए हैं। अब देखने वाली बात होगी की अंकित घर को कैसे चलाएंगे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited